Best 7 seater car under 15 lakhs with sunroof इतने ज्यादा फ़ीचर वो भी इतने कम बजट में

Best 7 seater car under 15 lakhs with sunroof: इतने ज्यादा फ़ीचर वो भी इतने कम बजट में

Best 7 seater car-भारतीय संस्कृति एक ऐसी संस्कृति है जहा ज्यादातर लोग बड़े परिवार के रूप में एक सात रहते है और एक सात ही इनका आना जाना होता है और ऐसे में इन लोगो को कम एक खुद का वाहन होना ही चाहिए ऐसे में अगर बात बड़े परिवारों की हो तो उनके लिए कम से कम एक 7 seater car तो होनी ही चाहिए आज हम उन लोगो की जरुरत के हिसाब से Best 7 seater car under 15 lakhs with sunroof और भी कई एडवांस फ़ीचर के सात पूरी जानकारी साझा करेंगे।

Best 7 seater car under 15 lakhs with sunroof-

अगर हम बात करे sevan seater car under 15 lakhs with sunroof तो इसमें आपके लिए MAHINDRA की SCORPIO-N, Maruti Suzuki Ertiga, Mahindra Bolero, Toyota Rumion, Kia Carens, Mahindra Bolero Neo, Citroen C3 Aircross, Mahindra Marazzo और भी कई ऑप्शन है जिनको आप ट्राई कर सकते है।

7 seater car under 15 lakhs on road price-

अगर हम बात करे ऐसी गाड़ियों की जिनकी कीमत 15 लाख रूपये के अंदर आ सकती है तो उनमे हम आपके लिए बेस्ट कार जो आपके लिए वेल्यू फॉर मनी होगी इनमे सबसे पहले आती है।

  • MAHINDRA की SCORPIO-N जिसकी शुरुआती कीमत 12.75 लाख रूपये से स्टार्ट होती है।
  • Maruti Suzuki Ertiga जिसकी रेंज 8.35 लाख से शुरू होती है अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट 7 seater car हो सकती और मारुती कंपनी है इस लिए वैल्यू फॉर मनी तो होगी ही।
  • Mahindra Bolero 9 लाख 89 हजार 600 के ऑन रोड कीमत के यह भी महिंद्रा कंपनी का एक बेस्ट विकल्प हो सकता है इसके आलावा भी आप ऊपर दी गए विकल्पो में से किसी एक का चुनाव कर सकते है।

sevan seater car value for money –

अगर अभी के मौजूदा बाजार में अगर आपको एक ऐसी गाड़ी मिल जाये जो sevan seater होने के सात – सात सनरूफ के सात आपके बजट में भी उपलब्ध हो तो यक़ीनन यह आपके लिए वैल्यू फॉर मनी होगा ही।

7 seater car in low budget –

हमने जो भी गाड़िया ऊपर दिखाई गई है वह सभी गाड़िया मध्यम आय वर्ग के लोगो के हिसाब से ही दिखाई गई है। ये सभी गाड़िया लौ बजट में होने के सात सात ही मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है।

Read More….TATA CURVV LAUNCH DATE IN INDIA: कब तक होगी लॉन्च और क्या होंगी इसकी खूबी

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *