Realme GT 6T आ रहा है तगड़े प्रोसेसर और शानदार डीजाइन के साथ
Realme GT 6T जल्द ही भारतीय बाजार मे लॉन्च होने जा रहा है यह मोबाईल पहले ही चाइनीज मार्केट मे Realme Neo 6 SE के नाम से लॉन्च किया जा चुका है। रियलमी पिछले कुछ समय से बजट सेगमेंट मे तो अच्छे मोबाइल्स लॉन्च कर रहा था लेकिन मिडरेंज और फ्लेगशिप सेगमेंट मे कुछ खास नही कर पा रहा था हालांकि इस फोन को देखकर लग रहा है कि रियलमी का शानदार कमबैक होने वाला है।
रियलमी की GT series अपने प्रोफॉर्मेंस के कारण जानी जाती है, यूजर्स इस सीरीज को गेमिंग या इंटेश यूज करने के लिए लेते है और इस चीज को Continue करते हुए रियलमी ने इस फोन को डीजाइन किया है। यह फोन भारत मे 22 मई 2024 को लॉन्च होने जा रहा है। आइये जानते है इस जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां-
Table of Contents
Realme GT 6T Design & Display
रियलमी के इस फोन मे डीजाइन प्रीमियम देखने को मिलती है हालांकि बैक और फ्रेम प्लास्टिक का ही यूज किया गया है साथ ही वेट ड्रिस्टीब्यूशन अच्छा होने से ज्यादा भारी महसूस नही होता, इसका वेट लगभग 192 ग्राम है।
यदि डीसप्ले की बात की जाये तो इसमे 6.78 इंच का Full HD+ Super Amoled, 1.5k रिजोल्यूशन के अलावा 120hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व डिसप्ले आता है। इस फोन की डीसप्ले सबसे ज्यादा ब्राइट डीसप्ले है इसमे 6000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।
Realme GT 6T Connectivity, Speakers, Camera & Battery
कनेक्टिविटी के मामले मे सभी जरूरी 5G बैण्डस के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ के साथ ही NFC का सपोर्ट भी मिलता है।
इसमे 5500Mah की बड़ी बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 100 वॉट का फास्ट चार्जर दिया गया है।
रियलमी के इस फोन मे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर के साथ वहीं 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है जिसको Sony IMX355 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, प्राइस रेंज के हिसाब से कैमरा सेटअप को डीसेंट कहा जा सकता है।
Realme GT 6T Software & Performance, Variants, Colours & Price
रियलमी के Colour OS को लेकर यूजर्स के मिक्स रियक्शन होते है हालांकि यह सॉफ्टवेयर यूजर फ्रेंडली है। सबसे खास बात इसका प्रोसेसर है जोकि 4nm based टेक्नोलॉजी का Snapdragon का 7+Gen 3 चिपसेट दिया गया है जिसका Antutu Score लगभग 1.5 मिलियन है।
इसका सीधा कम्पीटीशन जल्द ही आने वाले Poco F6 से होने वाला है जिसमे Snapdragon का 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, इस चिपसेट का Antutu Score भी लगभग 1.5 मिलियन ही है।
रियलमी द्वारा इसके वेरियंटस, कलर्स या प्राइस के बारे मे कोई अधिकारिक घोषणा नही की है लेकिन इसमे 8जीबी और 12जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के दो वेरियंट मिलने की संभावना जताई जा रही है वहीं इसकी प्राइस भी 25 से 30 हजार होने के संभावना है।
Read More…Mr and Mrs Mahi Trailer, Release Date and Star cast
One Comment