POCO F6 Specification, Launch date, Price and Variants
POCO F6 के आने की खबर ने टेक मार्केट मे हाइप बनाई हुई है जिसका मुख्य कारण इसका प्रोसेसर है। पोको के इस फोन मे Snapdragon की ओर से 8s Gen 3 Chipset दिया जा रहा है जो कि हाइप का मुख्य आकर्षण का केन्द्र है क्योंकि यह एक मिडरेंज डीवाइस होने वाला है और उसमे फ्लेगशिप लेवल का प्रोसेसर मिलना उसको Worth बना देता है।
पोको ने पहले भी मिडरेंज मे काफी डिवाइस निकाली है जो कि ठीक-ठाक ही प्रदर्शन कर पाये क्योंकि उनमे यूजर्स को heat issues देखने को मिले थे हालांकि गेमिंग के लिए पोको के मोबाइल्स अच्छे माने जाते है। पोको अब बजट सेगमेंट के अलावा अपर मिडरेंज सेगमेंट मे एफ6 के रूप मे डीवाइस लॉन्च करने जा रहा है। आइये जानते है क्या खास फीचर्स है इस डीवाइस मे-
Table of Contents
POCO F6 Specification
इस डीवाइस मे डीजाइन मे कुछ खास काम नही किया गया है बल्कि सिंपल ही रखा गया है, बैक पॉलीकार्बोनेट का बना है वहं 3.5mm जैक भी नहीं दिया गया है। डीसप्ले मे गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है जबकि बैक मे कोई प्रोटेक्शन नही है।
डीसप्ले मे 1.5k resolution वाला 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डीसप्ले दिया गया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है इसके अलावा यह 12बिट डीसप्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स की है, यह डीसप्ले कॉन्टेंट देखने के लिए बेस्ट है।
यदि बैटरी की बात की जाये तो इसमे 5000 Mah की बैटरी दी गई है जिसे 90 वॉट के चार्जर का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी मे भी लगभग सभी 5G बैण्डस दिये गये है इसके अलावा NFC सपोर्ट मिलता है, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा सभी तरह के सेंसर भी मिल जाते है।
इस डीवाइस मे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो कि Sony LYT600 सेंसर के साथ आता है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है जिसको Sony IMX355 सेंसर का सपोर्ट है।
POCO F6 Gaming Performance
प्रफॉर्मेंस इस फोन की usp है, इसमे Snapdragon का 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जिसका Antutu Score लगभग 1.5 मिलियन है इसलिए गेमिंग करने मे शानदार अनुभव होगा क्योकि इसमे Genshin Impact जैस हेवी गेम भी 60fps सेटिंग तक खेला जा सकता है वहीं BGMI भी 90fps तक खेला जा सकता है। यह फोन खासतौर पर गेमर्स के लिए डीजाइन किया गया है इसलिए गेमिंग मे किसी तरह की परेशानी नही होगी।
POCO F6 Price, Variants & Launch date
यह फोन चाइनीज मार्केट मे Redmi Turbo 3 नाम से उपलब्ध है जो कि भारत मे पोको एफ6 के नाम से लॉन्च होगा, इसकी लॉन्चिग के बारे मे आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है, यह डीवाइस भारत मे 23 मई को रीलिज किया जाएगा। इसकी कीमत का अभी तक खुलासा नही किया गया है लेकिन 30,000/- के आस-पास कीमत रखे जाने की अटकलें लगाई जा रही है।
Read More..BHEL (BHEL share price) ने दिया एक वर्ष में 400% से भी ज्यादा का रिटर्न:-
2 Comments