Royal Enfield Classic 350 मार्केट में आने वाली है दमदार बाइक

Royal Enfield Classic 350: मार्केट में आने वाली है दमदार बाइक

Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का मॉडल हैं जो 2009 से उत्पादन में हैं। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की क्लासिक श्रृंखला रॉयल एनफील्ड जी2 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल को देखकर बनाई गई है, जिसे पहली बार 1948 में उत्पादित किया गया था।

समय – समय पर इसमें कुछ बदलाव किये गए जो इसको बाजार में पहले से भी ज्यादा गुणवत्ता के सात स्थापित करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से जुडी पूरी जानकारी जैसे इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक सभी जानकारी आपको उपलब्ध करवायेंगे।

Royal Enfield Classic 350 on road price:

बात करे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के किम्मत की तो यह शानदार बाइक आपको मिलेगी ‎₹1,93,080 से ₹2,24,755 रूपये की आकर्षक कीमत के साथ। जिसमे 1,93,080 में आपको रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बेश मॉडल मिलेगा।

Royal Enfield Classic 350 launch date india:

कंपनी ने इसको लेकर अभी कुछ अनाउंस नहीं किया है लेकिन जो मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जून लास्ट में इसको इंडियन मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रखा था जो कितना सच शाबित होता है यह तो इसके लॉन्च होने पे ही पता चलेगा।

Royal Enfield Classic 350 mileage:

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अगर एवरेज की बात करे तो इसको लेकर जो कंपनी ने दावा किया है उसके हिसाब से 35 किलोमीटर/ लीटर के हिसाब से एवरेज देती है जो इस तरह की बाइक के हिसाब से एक बहोत ही अच्छा ऑप्सशन है।

Royal Enfield क्लासिक 350 Specifications:
Engine Type4 Stroke, Air-Oil Cooled Engine, Spark Ignition, Single Cylinder
Max Power20.21 PS @ 6100 rpm
Front BrakeDisc
Fuel Capacity13 L
Displacement349.34 cc
No. of Cylinders1
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Rear BrakeDisc
—————————————–रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 Specifications
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 Features:
ABSDual Channel
Service Due IndicatorYes
OdometerDigital
Fuel gaugeNo
NavigationYes
SpeedometerAnalogue
TripmeterAnalogue
———————रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 Features

Read More…BMW R 1300 GS Price in India: BMW R 1300 GS की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *