Honor X9b review in Hindi, full specification and Price
Honor X9b : लंबे समय के इंतजार के बाद इस फोन को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया गया है। काफी समय से टेक मार्केट मे इस मोबाईल के लॉन्च की चर्चा चल रही थी। Honor इस मोबाईल के साथ एक नया फीचर लेकर आया है जो आज तक किसी मोबाइल कम्पनी ने अपने ग्राहकों को नही दिया। Honor लेकर आया है एक 5 स्टार overall drop resistance certification from Switzerland’s SGS मतलब कि यह फोन आसानी से टूट नही सकता चाहे कही से भी गिरे और यदि इसकी स्क्रीन टूट भी जाती है तो आप शुरूआती 3 महीने मे फ्री रिप्लेसमेंट करवा सकते है।
Honor X9b के बॉक्स मे एक type A to C केबल मिलेगी पर चार्जर आपको बाद मे खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा 5800 Mah बैटरी और कई शानदार फीचर्स और अपनी नई डीजाइन के साथ यह मिडरेंज मोबाइल अमेजन पर आ चुका है और 16 फरवरी को इसकी पहली sale थी, आइये जानते है क्या खास है इस मोबाईल मे, क्या इसे खरीदना चाहिये या नही-
Table of Contents
Honor X9b Design
इस मोबाईल की डीजाइन एकदम नई और आकर्षक है यह दो कलर मे उपलब्ध है जिनमे ऑरेंज कलर मे वीगन लेदर फिनिश के साथ वही दूसरा मिडनाइट ब्लैक कलर है, दोनो ही कलर देखने मे प्रिमियम फील देते है। इसका बैक पॉलीकार्बोनेट पदार्थ का बना है इसके अलावा सिंगल स्पीकर, दो नैनो सिम कार्ड स्लोट, वॉल्यूम बटन और इन डीसप्ले फिंगर प्रिंट सेंसर मिलने वाला है।
Honor X9b Display
ऑनर अपने मोबाइल्स मे डीसप्ले हमेशा ही शानदार आता रहा है और इस बार भी इस फाेन मे एक 6.78 इंच का 1.5k resolution के साथ ही 120Hz refresh rate और 1200 निट्स ब्राइटनेस का डीसप्ले दिया गया है। इस मोबाईल का डीसप्ले काफी अच्छे कलर्स दिखाता है और आउटडोर मे visibility भी काफी अच्छी है लेकिन youtube और Netflix मे HDR का सपोर्ट नही दिया गया है।
Honor X9b Camera
इस फोन के कैमरे मे अजीबोगरीब मिश्रण दिया गया है, मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का दिया है वही सेकण्ड्री कैमरा 5 मेगापिक्सल का ultrawide और 2 मेगापिक्सल का macro कैमरा दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा अच्छा प्रोफॉर्म करता वही 5 मेगापिक्सल का ultrawide कैमरा आपको ठीक ठाक ही देखने को मिलता है इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है जो Decent फोटो क्लिक करता है।
Honor X9b performance
इस फोन मे Snapdragon का 6 Gen 1 processor दिया गया है जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह एक मिडरेंज प्रोसेसर है जो कि दैनिक उपयोग के लिये अच्छा प्रोसेसर है। इसमे सामान्य गेमिंग की जा सकती है पर हार्डकोर gamers के लिये नही है।
Honor X9b variants and price
यह फोन वर्तमान मे 8 जीबी RAM और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 25,999/- रूपये है लेकिन अमेजन पर वर्तमान मे 3000 का कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Read More….Iqoo Neo 9 Pro के साथ Iqoo लेकर आया मार्केट मे शानदार डील खत्म होगी दूसरे मोबाईल्स की बादशाहत
One Comment