Realme GT 6T vs Poco F6 कौनसी डील है आपके लिए बेस्ट
Realme GT 6T vs Poco F6 पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है जिसका कारण दोनो डीवाइस का लगभग समान कीमत का होने के साथ ही मिलने वाले फीचर्स है। दोनो डीवाइस मिडरेंज के होने के साथ ही लगभग समान डीजाइन और बिल्ड क्वालिटी के साथ आते है, रियलमी की डिवाइस मे पॉलीकार्बोनेट का बैक पैनल दिया गया है वहीं पोको मे भी पॉलीकार्बोनेट ही है। अगर डिफरेंस की बात करे तो सबसे ज्यादा भिन्नता दोनो कम्पनियों द्वारा दिये जाने वाले प्रोसेसर मे है हालांकि दोनो के प्रोसेसर Snapdragon के ही है।
Table of Contents
Realme GT 6T vs Poco F6 Performance
रियलमी मे Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है वहीं पोको की डिवाइस मे Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, दोनो मे ही मुकाबला टक्कर का है क्योंकि दोनो चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी के होने के साथ ही इनका Antutu Score भी लगभग समान (1.5 मिलियन) आता है।
दोनो डिवाइस गेमर्स को टारगेट करती है, यह दोनो चिपसेट स्नेपड्रेगन के 8 Gen 2 के श्रेणी के है जो कि एक फ्लेगशिप चिपसेट है लेकिन कम्पनियों द्वारा इन प्रोसेसर को मिडरेंज डिवाइस मे भी दिये जाने से मुकाबला रोचक हो गया है। हालांकि करीबी टक्कर मे 8sGen3, 7+Gen3 से बेहतर प्रोफॉर्म करता नजर आता है। 8sGen3 का GPU और CPU स्कोर 7+Gen3 से ज्यादा है।
यदि practical performance की बात करे तो पोको की डिवाइस ज्यादा बेहतर प्रोफॉर्म करती है। गेमिंग मे रियलमी के डिवाइस मे ज्यादा fps ड्रोप होते है हालांकि रियलमी मे जीटी मोड़ ऑन करने पर उसकी प्रोफॉर्मेंस भी अच्छी हो जाती है लेकिन अलग-अलग बेंचमार्कस रन करने पर रियलमी का ग्राफ स्टेबल नही रहता जबकि पोको का ग्राफ ज्यादातर स्टेबल रहता है इसलिए कहा जा सकता है कि पोको एफ 6 की प्रोफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर है।
Realme GT 6T vs Poco F6 Camera Comparison
दोनो डिवाइस मे प्राइमरी कैमरा मे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। यदि बात की जाये फोटो क्वालिटी की तो जहां रियलमी नेचुरल कलर्स दिखाता है वहीं पोको सेचुरेटेड और सोशल मीडिया रेडी फोटो क्लिक करता है हालांकि यह यूजर की पसंद पर निर्भर है कि उनको किस तरह की फोटोज पसंद आती है। दोनो डिवाइस 4K, 60fps की वीडियो रिकॉडिंग ऑफर करते है।
सेल्फी कैमरे की बात करे रियलमी का मेगापिक्सल ज्यादा होने का थोड़ा फायदा उसे जरूर मिलता है। रियलमी मे 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि पोको मे 20 मेगापिक्सल का जिसके कारण रियलमी बेहतर डिटेल्स शो करता है।
Realme GT 6T vs Poco F6 Pros and Cons
जो चीज दोनो मोबाइल्स मे डिफरेंस पैदा करती है वो उसकी कीमत होती है। पोको की डिवाइस का बेस वेरियंट (8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज) जहां 29,999/- रूपये का उपलब्ध होगा वहीं रियलमी के बेस वेरियंट (8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज) की कीमत 30,949/- है।
पोको मे लगभग एक हजार रूपये कम खर्च करने के बावजूद 128जीबी स्टोरेज ज्यादा मिलती है साथ ही जो बड़ा डिफरेंस है वो ही स्टोरेज टाइप, पोको मे स्टोरेज टाइप UFS 4.0 जो तेजी से फाइल ट्रांसफर करने मे मददगार होती है वहीं रियलमी की डिवाइस मे UFS 3.2 टाइप स्टोरेज मिलती है जो कि तुलनात्मक रूप से कम फास्ट है।
One Comment