Reliance Power Ltd. शेयर ने दिया एक वर्ष में डबल(2x) रिटर्न
Reliance Power Ltd. शेयर ने 5 फ़रवरी 2024 को 34.45रू के 52 वीक के उच्चतम स्तर को छुआ, यह शेयर 12 माह से लगातार अच्छे लाभ दे रहा है | अगर हम 52 वीक के न्यूनतम स्तर की बात करे तो यह 13.80रु पर कामकाज किया है ।
Table of Contents
Reliance Power Ltd. शेयर price:
वर्तमान में Reliance Power लिमिटेड शेयर price 31.54 रु पर काम काज कर रहा है और आज प्रात: Reliance Power लिमिटेड share ने Nse में 31.55रू के उच्चतम स्तर पर कामकाज किया जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 9.97% की तेजी है।
पिछले दिन इस शेयर ने 28.68 रु पर क्लोजिंग दी थी, आज इस शेयर का न्यूनतम स्तर 29.56रु पर काम किया, Nse में इसकी वॉल्यूम लगभग 14,61,11000 रही खबर लिखे जाने तक | इसका लोअर सर्किट बैंड 25.81 रु और अपर सर्किट 31.54 रु है ।
Reliance Power Ltd. शेयर price performance:
आज की performance | 9.97% |
7 दिन की performance | 35.36% |
1 माह की performance | 25.41% |
3 माह की performance | 61.74% |
6 माह की performance | 31.97% |
12 माह की performance | 93.50% |
⇨ Reliance Power लिमिटेड share का 52 week high 34.45रु और 52 week low 13.80रु है।
⇨ Reliance Power लिमिटेड share का 1 वर्ष का टार्गेट 36.62रु निर्धारित किया गया है ।
Reliance Power Ltd. शेयर होल्डिंग:-
Promoters holding (23.2%)
FII holding (13.0%)
DII holding (5.0%)
Public holding (58.8%)
Others holding (0.0%)
About Reliance Power लिमिटेड
Reliance Power लिमिटेड भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजली परियोजनाओं का विकास, निर्माण और संचालन करती है। इसके व्यावसायिक परियोजनाओं के क्षेत्रों में कोयला, गैस, सौर ऊर्जा, जलविद्युत, पवन ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा और कार्बन क्रेडिट शामिल हैं। कंपनी की स्थापना धीरूभाई हीराचंद अंबानी ने 17 जनवरी 1995 को की थी और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है।
Read More…BHEL (BHEL share price) ने दिया एक वर्ष में 400% से भी ज्यादा का रिटर्न:-
2 Comments