वीवो का नया फोन Vivo T3 Lite बन सकता है बेस्‍ट 5G बजट फोन

वीवो का नया फोन Vivo T3 Lite बन सकता है बेस्‍ट 5G बजट फोन

            Vivo T3 Lite: वीवो जल्‍द ही अपनी T सीरीज का तीसरा फोन लॉन्‍च करने वाला है। इससे पहले वीवो द्वारा इस सीरीज मे T3 और T3X लॉन्‍च किये जा चुके है। वीवो की T सीरीज बजट फोन के लिए जानी जाती है और इस सीरीज के नये फोन T3 lite के लिए वीवो द्वारा सबसे Affordable 5G फोन का दावा किया जा रहा है हालांकि इस दावे मे कितनी मे सच्‍चाई है वो तो फोन के लॉन्‍च होने के बाद ही पता चल पाएगा।

वीवो का नया फोन Vivo T3 Lite बन सकता है बेस्‍ट 5G बजट फोन
वीवो का नया फोन Vivo T3 Lite बन सकता है बेस्‍ट 5G बजट फोन

वीवो द्वारा फ्पिकार्ट पर इस फोन के डीजाइन के फोटो डाले गये है जिसमे ड्यूल कैमरा सेटअप और Sony Ai Camera के कुछ फीचर्स के बारे दिखाया गया है।

Vivo T3 Lite Launch Date

            वीवो ने इसके लॉन्‍च को लेकर जानकारी शेयर की है इस फोन का लॉन्‍च फ्लिपकार्ट पर 27 जून को देखने को मिलेगा हालांकि कैमरा और प्रोसेसर के बारे मे 24 से 25 जून को जानकारियां साझा की जायेगी। फ्लिपकार्ट पर आने से यह साफ हो गया है कि वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल देखने को मिलेगी।

Vivo T3 Lite Specifications

            वीवो ने इसके फीचर्स के बारे मे अधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नही किया है लेकिन कुछ लीक्‍स निकलकर आयी है जिनके अनुसार इसमे MediaTek का Dimensity 6300 चिपसेट देखने को मिल सकता है जो कि पहले भी Realme Narzo N65 और Realme C65 मे दिया जा चुका है।

     यदि कैमरा की बात की जाये तो इसमे 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा जो कि Sony के सेंसर के साथ आ सकता है एवं AI से लैस होगा वहीं 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड और 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिल सकता है। चूंकि कैमरा वीवो की हमेशा ही USP रही है तो इस फोन मे अच्‍छे कैमरे की अपेक्षा की सकती है।

     डीसप्‍ले मे वाटर ड्रॉप Notch के साथ एक IPS panel मिल सकता है जो कि 6.78 इंच का हो सकता है वहीं 5000Mah की बैटरी मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।

Vivo T3 Lite Price, Colours & Variants

            वीवो ने इस फोन के बारे मे ज्‍यादा जानकारी शेयर नही की है लेकिन यह दावा किया है कि वीवो का यह सबसे सस्‍ता 5G हैण्‍डसेट होगा जिसके बाद टेक एक्‍सपर्ट ने इसकी कीमत 11 से 12 हजार के बीच आंकी है।

     इसमे मिलने वाले वेरियंट्स की बात की जाये तो इसमे 4gb और 6gb RAM के साथ 128gb और 256gb स्‍टोरेज के विकल्‍प मिल सकते है वही इस मोबाइल को दो कलर ऑप्‍शन के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है।  

Read More..WhatsApp new update पर आप भेज सकेंगे Voice Notes को Text की फॉर्म मे

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *