OnePlus Ace 3 Pro का Antutu Score और परफॉर्मेंस देखकर रह जाऐगें हैरान

OnePlus Ace 3 Pro का Antutu Score और परफॉर्मेंस देखकर रह जाऐगें हैरान

            OnePlus Ace 3 Pro: वनप्‍लस द्वारा इस फोन का प्रचार एक परफॉरमेंस बीस्‍ट के रूप मे किया जा रहा है और यूजर्स मे भी उत्‍साह देखने को मिल रहा है। इस मोबाइल की प्री बुकिंग ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। बुकिंग का आंकड़ा 2 लाख के पार जाता दिख रहा है।

     वनप्‍लस ने अपनी पहचान फ्लेगशिप किलर के रूप मे पहचान बनाई है। पिछले समय मे वनप्‍लस की तरफ से OnePlus 12 भारतीय बाजार मे आया था जो कि काफी पंसद किया गया था। वनप्‍लस के इस नये मोबाइल की टेक मार्केट मे काफी चर्चा की जा रही है जिसका कारण इसकी Performance है।  

OnePlus Ace 3 Pro Launch Date

     यह फोन फिलहाल भारत मे लॉन्‍च नही किया जा रहा है लेकिन जल्‍द ही OnePlus 12T के नाम से उतारा जाएगा। यदि चाइना मे इसके लॉन्‍च की बात की जाये तो यह 27 जून को लॉन्‍च किया जाएगा।

     इससे संबंधित रोचक तथ्‍य यह है कि इसके प्री बुकिंग का आंकड़ा 2 लाख को भी पार कर चुका है और अभी तक यह सिलसिला जारी है तथा 27 जून को फोन रीलिज होने तक कई नये रिकॉर्ड बनने की अपेक्षा की जा रही है।

     फोन के कुछ फोटोज माइक्रोसाइट्स के रूप मे चाइनीज प्‍लेटफॉर्म Weibo पर देखे गये है। फोन के लुक से इस नये डीवाइस के कलर्स, डीजाइन और प्रोसेसर के बारे मे जान‍कारीयां पता चलती है।

OnePlus Ace 3 Pro Performance & Key specs

     इस नई डीवाइस को ट्रेंड मे इसका प्रोससर ही लेकर आया है इसमे वनप्‍लस द्वारा Qualcomm Snapdragon 8Gen3 चिपसेट ऑफर किया गया है। यह कोई नया प्रोसेसर नही है पहले भी OnePlus 12, Samsung Galaxy S24 Ultra, Xiaomi 14 Ultra आदि मे यह चिपसेट ऑफर किया जा चुका है लेकिन इस फोन को अलग बनाता है इसका Antutu Score जो कि लगभग 2.3 मिलियन है।

इस चिपसेट के साथ आये शेष मोबाइल्‍स मे यह Antutu Score लगभग 2 मिलियन आता है लेकिन वनप्‍लस के इस नये मोबाइल का Antutu Score ज्‍यादा आने का कारण OnePlus’ Tidal Architecture है जिससे इस प्रोसेसर का Performance 9.4 प्रतिशत बढ़ गया है।

     वनप्‍लस द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह फोन AI Performance के मामले मे बेहतर प्रदर्शन करेगा साथ ही यह बैटरी efficient होगा। इस फोन मे सभी गेम हाई सेटिंग्‍स पर खेले जा सकेगें।

OnePlus Ace 3 Pro का Antutu Score और परफॉर्मेंस देखकर रह जाऐगें हैरान
OnePlus Ace 3 Pro का Antutu Score और परफॉर्मेंस देखकर रह जाऐगें हैरान

     कम्‍पनी द्वारा इस डीवाइस मे 6100Mah बैटरी और 100 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर किये गये है। एश 3 प्रो मे 6.78 इंच का 1.5K रिजॉल्‍यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिसप्‍ले ऑफर किया गया है।

     कैमरा सेटअप की बात की जाये तो इसमे 50 मेगापिक्‍सल का Sony LYT-800 Sensor के साथ प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि OIS के सपोर्ट के साथ आता है वहीं 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा भी दिया गया है।

OnePlus Ace 3 Pro Price & Variants

     वनप्‍लस द्वारा तीन कलर ऑप्‍शन दिये गये है जिनमे प्रोक्‍लेन वाइट, ग्रीन फिल्‍ड और टाइटेनियम स्‍काई है। इस फोन के दो वेरियंट देखने को मिल सकते है जिनमे 16Gb+512Gb और 24Gb+1Tb है इसके अलावा 12Gb+256Gb वेरियंट भी मिल सकता है।

     इसमे रैम टाइप LPDDR5X और स्‍टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया गया है। इसकी कीमत के बारे मे अभी तक कोई घोषणा नही की गई है।   

Read More…पावरफुल प्रोसेसर वाले टेबलेट पर करना चाहते है गेमिंग तो Lenovo Legion Tablet हो सकता है बेहतर विकल्‍प

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *