Vraj Iron and Steel Limited आईपीओ 26 जुन, 2024 बुधवार को सदस्यता के लिए खुलेगा

28 जुन, 2024 शुक्रवार को बंद होगा। इस बीच हम इसकी सदस्यता के लिए अप्लाई कर सकते है । 

Vraj Iron and Steel Limited IPO के लिए आवंटन सोमवार,1 जुलाई, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

जिन सदस्यो को शेयर आवंटन नहीं होंगे उनको मंगलवार, 2  जुलाई 2024 तक पुन: पैसा लोटा दिया जायेगा

जिनको शेयर आवंटित हुए है उनको भी इसी दिन डीमेट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।

Vraj Iron and Steel Limited आईपीओ अस्थायी लिस्टिंग NSE, BSE पर बुधवार, 3 जुलाई, 2024 को सूचीबद्ध होगा।

Vraj Iron and Steel Limited आईपीओ की कीमत 195रु से 207रु प्रति शेयर है।

खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 195रू प्रति शेयर की दर से 14,040रु है 

एक लोट के लिए 207.00रु प्रति शेयर की दर से 14,904रु अधिकतम निवेश होगा । 

क्या Vraj Iron and Steel Limited IPO अच्छे रिटर्न देगा पढ़े सम्पूर्ण जानकारी