स्मार्टवॉच के बाजार मे oneplus watch 2 के साथ Oneplus की वापसी
Oneplus watch 2: वनप्लस मोबाइल्स के मामले मे एक बड़ा ब्राण्ड बन चुका है लेकिन स्मार्टवॉच के बाजार मे अभी उसे काफी पकड़ की जरूरत है। जहां एप्पल और सैमसंग जैसे बड़े ब्राण्ड्स फ्लेगशिप स्मार्टवॉच मे अपना सिक्का जमा चुके है वहीं अर्फोडेबल स्मार्टवॉच की बात करे तो इसमे पहले से ही बॉट, फायर बॉल्ट और रियलमी जैसे ब्राण्ड्स अपनी धाक जमा चुके है।
वनप्लस को हमेशा से फ्लेगशिप किलर माना जाता है लेकिन इस बार देखना होगा कि इस वॉच के साथ वनप्लस क्या कर पायेगा।
Table of Contents
Oneplus Watch 2 Launch
पूर्व मे 23 जनवरी को वनप्लस के हुए इवेंट मे Oneplus 12, Oneplus 12R और earbuds लॉन्च हुए लेकिन वनप्लस लॉन्च नही हुई। अब यह स्मार्टवॉच MWC (Mobile World Congress) मे 26 फरवरी को बार्सिलोना मे होने वाले इवेंट मे लॉन्च होगी।
Oneplus Watch 2 Features
वनप्लस वॉच 2 पिछली वनप्लस वॉच के मुकाबले काफी एडवांस होने वाली है यह अब तक आये लिक्स से साफ हो चुका है। गौरतलब है कि पहले भी वनप्लस की वॉच की काफी हाइप थी लेकिन लॉन्च होने के बाद यह स्मार्टवॉच फ्लोप हो गई थी जिसका कारण इसमे google wear OS का न होना था। वनप्लस वॉच 2 मे यह गलती नही दोहराई जाने वाली है क्योंकि यह स्मार्टवॉच आने वाली है Google Wear OS के साथ। इसके अलावा डीजाइन मे कोई बदलाव नही देखने को मिलेगा इसमे भी आपको राउण्ड शेप का डायल ही मिलने वाला है।
वनप्लस वॉच 2 के और फीचर्स की बात की जाये तो इसमे 1.43 इंच की एमोलेड डिसप्ले मिलेगी। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच मे Qualcomm Snapdragon W5 Gen 1 चिपसेट मिलेगा साथ ही 500 Mah बैटरी भी मिलने की संभावना है जिससे 100 घंटे की बैटरी बैकअप मिलेगी, इसे कंपनी द्वारा स्मार्ट मॉड कहा जा रहा है। इन सब चीजो के अलावा इस स्मार्टवॉच मे wear OS 3 या wear OS 4 के आने की संभावना है।
इन सब फीचर्स के अलावा कनेक्टिविटी मे वाई फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ-साथ साइक्लिंग, जॉगिंग और अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटी तथा Spo2, ब्लड शुगर लेवल व अन्य आवश्यक सेंसर मिलने वाले है।
वर्तमान मे Oneplus Watch 2 की कीमत का खुलासा नही हुआ है लेकिन भारतीय ग्राहकों के लिए कम्पनी ने ऑफर दिया है जिसमे 99/- रूपये मे इस स्मार्टवॉच को बुक करने पर 1000/- रूपये का डिस्काउण्ट मिलने वाला है।
Read More….Vodafone Idea Ltd: वोडाफोन आईडिया बाजार में कितना बदलाव
One Comment