Lloyds Engineering Works Ltd share ने दिया एक साल में दिया 200 तक का रिटर्न

Lloyds Engineering Works Ltd share ने दिया एक साल में दिया 200% तक का रिटर्न 

Lloyds Engineering Works Ltd share ने 5 जुलाई 2024 को 78.30 रू के 52 वीक के उच्चतम स्तर को छुआ, यह शेयर 12 माह से लगातार अच्छे लाभ दे रहा है। अगर हम 52 वीक के न्यूनतम स्तर की बात करे तो यह 25.39रु पर कामकाज किया है।

Lloyds Engineering Works Ltd share price:

वर्तमान में Lloyds Engineering Works लिमिटेड share price 75.04रु पर काम काज कर रहा है और आज प्रात: Lloyds Engineering Works लिमिटेड share ने Nse में 78.30रू के उच्चतम स्तर पर कामकाज किया जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 1.5% की  तेजी है। पिछले दिन इस शेयर ने 73.97 रु पर क्लोजिंग दी थी, आज इस शेयर का न्यूनतम स्तर 73.55रु पर काम किया, Nse में इसकी वॉल्यूम अच्छी रही। सोमवार को इसका लोअर सर्किट बैंड 60.03 रु और अपर सर्किट 90.04 रु रहेगा। 

Lloyds Engineering Works Ltd share price performance:

आज की performance         1.50 %
7 दिन की performance       4.22 %
1 माह की performance      24.44 %
3 माह की performance       34.00 %
6 माह की performance       76.98 %
12 माह की perfomance      200.00 %
Lloyds Engineering Works लिमिटेड share price performance:

Lloyds Engineering Works Ltd share review:

by (newsbima.com)

Lloyds Engineering Works लिमिटेड share गत एक वर्ष से लगातार अच्छे लाभ दे रहा है इस शेयर ने 25.39 रु का 52 वीक न्यूनतम प्राइस से 78.30 रु के अधिकतम प्राइस तक का सफर अच्छे तरीके से किया है | और निवेशको को अच्छा लाभ बनाकर दिया है | अभी यह शेयर अपने 52 वीक हाई के आस-पास ही ट्रेड कर रहा है | और आगे कुछ दिनों में 52 वीक हाई को तोड़कर नया हाई बना सकता है। 

Lloyds Engineering Works Ltd share ने दिया एक साल में दिया 200 तक का रिटर्न
Lloyds Engineering Works Ltd share ने दिया एक साल में दिया 200 तक का रिटर्न

⇒ हमारी जानकारी के अनुसार इस शेयर में 80 रु तक को जल्दी ही छू सकता है और आगे भी इसमें तेजी बरक़रार रह सकती है।

⇒ 67.50 रु के नीचे के स्तर पर ट्रेड करने पर यह 60 रु व 55 रु तक के निचे के स्तर तक आ सकता है। 

⇒ भविष्य के लिए यह शेयर काफी फ़ायदेमंद हो सकता है, अत: इसमें बना रहना चाहिए।  

Lloyds Engineering Works लिमिटेड share Holding:-    
Promoters holding                (57.3%)
Promoters holding Pledged  (00.00%)
FII holding                             (1.4%)
DII holding                             (0.1%)
Public holding                       (41.0%) 
Others holding                      (0.2%)
Lloyds Engineering Works लिमिटेड share Holding
Lloyds Engineering Works Ltd Dividend:

गत तीन-चार वर्षो से Lloyds Engineering Works Ltd. कंपनी Dividend बाट रही है वर्ष 2024 में कंपनी ने पूर्व Dividend तिथि 19 जुलाई 2024 व  भुगतान तिथि 25 ऑगस्त 2024 तय की है | Dividend 0.27% तक हो सकता है।

Ex-Dividend Date=Jul 19, 2024          Payment Date=Aug 25, 2024              Yield=0.27%

About Lloyds Engineering Works Ltd:

Lloyds Engineering Works Ltd. समुद्री और ट्रक/वैगन लोडिंग/अनलोडिंग हथियार, कॉलम, दबाव वाहिकाओं सहित मैकेनिकल, हाइड्रोलिक, संरचनात्मक, प्रक्रिया संयंत्रों, धातुकर्म, रासायनिक संयंत्र उपकरणों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, निर्माण, आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग में संलग्न है। ड्रायर, बॉयलर, पावर प्लांट, स्टील प्लांट, पूंजीगत उपकरण, और टर्नकी और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण परियोजनाओं का निष्पादन। कंपनी की स्थापना 19 सितंबर 1994 को हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है।

Lloyds Engineering Works Ltd share FAQs?

Lloyds Engineering Works Ltd share price?

वर्तमान में Lloyds Engineering Works लिमिटेड share price 75.04रु पर काम काज कर रहा है और आज प्रात: Lloyds Engineering Works लिमिटेड share ने Nse में 78.30रू के उच्चतम स्तर पर कामकाज किया जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 1.5% की  तेजी है।

Lloyds Engineering Works Ltd Dividend?

गत तीन-चार वर्षो से Lloyds Engineering Works Ltd. कंपनी Dividend बाट रही है वर्ष 2024 में कंपनी ने पूर्व Dividend तिथि 19 जुलाई 2024 व  भुगतान तिथि 25 ऑगस्त 2024 तय की है | Dividend 0.27% तक हो सकता है।

Read More…RattanIndia Power Ltd. share ने दिया एक साल में दिया 300% से 400% तक का रिटर्न 

Author

  • Krishan Sharma

    बचपन से ही मुझे शेयर बाजार के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती थी, यही जिज्ञासा धीरे-धीरे पनपने लगी और मै समाचार पत्रिका के माध्यम से इसके बारे में जानकारी जुटाने लगा, कम मेहनत और सही जानकारी से इसमें मैंने लोगो को पैसे कमाते हुए टेलीविजन के जरिये देखा और यह मेरी रूचि को और बढ़ाने लगा, बाद में पता लगा की इसमें मेहनत, सही जानकारी के साथ-साथ स्वयं का पैसा होना आवश्यक है क्योंकि इसमें "रो मेटेरियल" पैसा ही है | इसके बाद मैंने 2016 में शेयर बाजार का ऑनलाइन कोर्स किया | मैंने FNO ट्रेडिंग में भी अपना हाथ आजमाया जिसमे 60% से 70% तक मै सफल रहा | मेरा मुख्ये फोकस स्विंग ट्रेडिंग पर होता है | मै www.newsbima.com के पाठकों के साथ शेयर बाज़ार से जुडी नवीनतम जानकारी साझा करता हूँ |

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *