Surana Telecom And Power Ltd. share ने दिया एक साल में दिया 200 तक का रिटर्न

Surana Telecom And Power Ltd. share ने दिया एक साल में दिया 200% तक का रिटर्न 

Surana Telecom And Power Ltd. share ने 4 जुलाई 2024 को 29.60 रू के 52 वीक के उच्चतम स्तर को छुआ, यह शेयर 12 माह से लगातार अच्छे लाभ दे रहा है। अगर हम 52 वीक के न्यूनतम स्तर की बात करे तो यह 8.85रु पर कामकाज किया है।

Surana Telecom And Power Ltd. share price:

वर्तमान में Surana Telecom & Power Ltd.share price 26.15 रु पर काम काज कर रहा है और आज दिनांक 19-7-2024 प्रात:इस ने Nse में 27.90रू के उच्चतम स्तर पर कामकाज किया जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 1.02% की ज़्यादा है । पिछले दिन इस शेयर ने 27.13 रु पर क्लोजिंग दी थी, आज इस शेयर का न्यूनतम स्तर 25.85रु पर काम किया, Nse में इसकी वॉल्यूम अच्छी रही । अगले ट्रेडिंग के दिन इसका लोअर सर्किट बैंड 24.84 रु और अपर सर्किट 27.45 रु रहेगा ।  

Surana Telecom And Power Ltd. share price performance:

आज की performance         -3.61%
7 दिन की performance           0.58%
1 माह की performance         27.19%
3 माह की performance          65.51%
6 माह की performance          67.09%
12 माह की performance         200.00%
Surana Telecom & Power Ltd. share price performance:

Surana Telecom And Power Ltd. share review:

by (newsbima.com)

RattanIndia Power Ltd. share गत एक वर्ष से लगातार अच्छे लाभ दे रहा है इस शेयर ने 8.85 रु का 52 वीक न्यूनतम प्राइस से 29.60 रु के अधिकतम प्राइस तक का सफर अच्छे तरीके से किया है । और निवेशको को अच्छा लाभ बनाकर दिया है। आज दिनांक 19-7-2024 को शेयर में अच्छा उछाल आया जो लगभग 27.90 रु तक रहा लेकिन थोड़ी देर बाद इसमें बिकवाली देखने को मिली और इसकी price -3.61% घटी, जो यह दर्शाता है की ज्यादा दिन तक यह शेयर घटता हुआ नहीं प्रतीत होता है। निचे की तरफ यह शेयर 22.70 रु या इसके बाद 20 रु पर सपोर्ट ले सकता है ।

Surana Telecom And Power Ltd. share ने दिया एक साल में दिया 200 तक का रिटर्न
Surana Telecom And Power Ltd. share ने दिया एक साल में दिया 200 तक का रिटर्न

⇒ हमारी जानकारी के अनुसार इस शेयर में 20 रु तक निचे के स्तर से पुन: लोट सकता है,और अपने 52 वीक हाई 29.60 रु के ऊपर ट्रेड कर सकता है ।

⇒ भविष्य के लिए यह शेयर काफी फ़ायदेमंद हो सकता है, अत: इसमें बना रहना चाहिए ।  

Surana Telecom & Power Ltd. share का मार्किटकैप 371 करोड़ है ।

Surana Telecom And Power Ltd. share Holding:-    
Promoters holding                ( 73.0%)
Promoters holding Pledged  (00%)
FII holding                              (0.0%)
DII holding                            (0.1%)
Public holding                       (26.8%) 
Others holding                      (0.0%)
Surana Telecom & Power Ltd. share Holding:-    
About Surana Telecom & Power Ltd.:

सुराणा टेलीकॉम एंड पावर लिमिटेड सौर उत्पादों के निर्माण और पवन बिजली के उत्पादन में संलग्न है। इसके उत्पादों में जेली से भरे केबल, एल्युमीनियम रॉड, ऑप्टिकल फाइबर केबल, हीट सिकुड़ने योग्य ज्वाइंटिंग किट, सीडीएमए मोबाइल हैंड सेट की असेंबली, फिक्स्ड वायरलेस टेलीफोन और पावर केबल शामिल हैं। कंपनी की स्थापना 14 अगस्त 1989 को हुई थी और इसका मुख्यालय सिकंदराबाद, भारत में है।

Read More…RattanIndia Power Ltd. share ने दिया एक साल में दिया 300% से 400% तक का रिटर्न 

Author

  • Krishan Sharma

    बचपन से ही मुझे शेयर बाजार के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती थी, यही जिज्ञासा धीरे-धीरे पनपने लगी और मै समाचार पत्रिका के माध्यम से इसके बारे में जानकारी जुटाने लगा, कम मेहनत और सही जानकारी से इसमें मैंने लोगो को पैसे कमाते हुए टेलीविजन के जरिये देखा और यह मेरी रूचि को और बढ़ाने लगा, बाद में पता लगा की इसमें मेहनत, सही जानकारी के साथ-साथ स्वयं का पैसा होना आवश्यक है क्योंकि इसमें "रो मेटेरियल" पैसा ही है | इसके बाद मैंने 2016 में शेयर बाजार का ऑनलाइन कोर्स किया | मैंने FNO ट्रेडिंग में भी अपना हाथ आजमाया जिसमे 60% से 70% तक मै सफल रहा | मेरा मुख्ये फोकस स्विंग ट्रेडिंग पर होता है | मै www.newsbima.com के पाठकों के साथ शेयर बाज़ार से जुडी नवीनतम जानकारी साझा करता हूँ |

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *