Xiaomi Pad 6s Pro हुआ लॉन्च जाने इसकी Price, Specifications आदि
Xiaomi Pad 6s Pro हाल ही मे बार्सिलोना मे सम्पन्न हुई MWC (Mobile World Congress) मे लॉन्च हो चुका है। शाओमी ने यहां कई प्रोडक्ट लॉन्च किये थे जिसमे Xiaomi 14 Series, Xiaomi 14 Ultra और Xiaomi Watch 2 है साथ ही शाओमी की ओर से टेबलेट भी लॉन्च किया गया।
Table of Contents
शाओमी पैड 6 प्रो कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है जिसमे इसका प्रोसेसर, डीसप्ले, स्पीकर्स आदि है, आइये जानते है इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां-
Xiaomi Pad 6s Pro Specification
Display: इस टेबलेट मे एक 12.4 इंच 3K LCD पैनल मिलेगा जो कि 144Hz refresh rate के साथ आता है वही 360Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसके साथ Dolby vision, HDR10 का सपोर्ट मिलेगा और कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी होगा।
Processor: यदि प्रोसेसर की बात की जाये तो फ्लेगशिप मोबाईल्स मे मिलने वाला प्रोससर Snapdragon का 8 Gen 2 ही मिलने वाला है जो कि Oneplus, Iqoo, Oppo, Vivo द्वारा भी उपयोग किया जा रहा है। शाओमी का यह टेबलेट एण्ड्रॉइड U पर आधारित HyperOS के साथ आता है।
Camera: यह टेबलेट ड्यूल कैमरा सेटप के साथ आता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल वही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा आता है इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Battery: Xiaomi Pad 6s Pro मे एक 10000Mah की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 120 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह 35 मिनट मे 100 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकता है।
Variant: शाओमी द्वारा इस टेबलेट के दो वेरियंट लॉन्च किये गये है जिसमे बेसिक वेरियंट 8Gb RAM और 256Gb स्टोरेज के साथ वही दूसरा वेरियंट 12Gb रैम और 512Gb स्टोरेज के साथ आता है।
इन फीचर्स के अलावा इस शाओमी के टेबलेट मे USB 3.2 स्टोरेज, ब्लूटूथ 5.3 के साथ-साथ NFC का सपोर्ट भी मिलता है।
Xiaomi Pad 6s Pro Price & Colours
MWC मे शाओमी द्वारा इस टेबलेट के बेसिक वेरियंट की कीमत 699 यूरो (62,800 रूपये) बतायी गयी वहीं इसके 12जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 799 यूरो बतायी गयी है जो कि करीब 71,800 रूपये है।
इसके साथ ही शाओमी ने इसके टेबलेट के लिए टचपैड कीबोर्ड और एक फॉकस पेन भी लॉन्च किया जिसमे कीबोर्ड की कीमत 169 यूरो (लगभग 15,190 रूपये) वही पेन की कीमत 99 यूरो (लगभग 8899 रूपये) है।
शाओमी का यह फॉकस पेन 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ ही 5ms की लैटेंसी के साथ आता है जो कि काफी कम है।
यदि बात की जाये इसके कलर्स की तो वर्तमान मे यह टेबलेट केवल ग्रेफाइट ग्रे कलर के साथ लॉन्च हुआ है।
Read More…स्मार्टवॉच के बाजार मे oneplus watch 2 के साथ Oneplus की वापसी
One Comment