लॉन्च से पहले Pixel 9 के लीक हुए ये फीचर्स जान ले:
Pixel 9: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल जल्द ही अपनी स्मार्ट फोन गूगल पिक्सेल सीरीज को अपग्रेड करते हुए बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्ट फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसका नाम होगा पिक्सेल 9, Google Pixel 9 फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है, कंपनी ने अभी हाल ही में 13 अगस्त को हुए गूगल इवेंट में इसकी जानकारी दी है।
लीक जानकारी के अनुसार फोन को 22 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर कई लीक सामने आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन Google के Tensor G4 चिपसेट के साथ आएगा जो अभी तक की सबसे शक्तिशाली चिप है।, जिससे परफॉर्मेंस और AI फीचर्स में काफी सुधार हो सकता है।
Table of Contents
pixel 9 launch date in india:
Google पिक्सेल 9 फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है, लीक जानकारी के अनुसार फोन को 22 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने फोन के लॉन्च को लेकर अभी किसी तरह की कोई भी जानकारी मीडिया में नहीं दी है लेकिन बाजार में चल रही अफवाओं के आधार पैर इससे जुडी जानकारी जो लीक हुई है आप लोगो तक लेकर आये है उसमे इसके फीचर्स, कीमत और कुछ अहम् अपडेट्स जो इसमें शामिल है।
Google Pixel 9 price in India:
अगर गूगल के इस स्मार्ट फोन की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने किसी तरह का कोई खुलाशा नहीं किया है लेकिन जो खबरे मीडिया रिपोर्ट्स में निकल कर सामने आई है उसके हिसाब से Google Pixel 9 12 GB RAM सेगमेंट में जो कीमत रहने वाली है वह लगभग 79,999 रूपये अनुमानित हो सकती है।
इस फोन के लिए प्री ऑर्डर की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत हो गई है। आप इसको किसी भी इ -कॉमर्स वेबसाइट से अभी बुक करवा सकते है।
google pixel 9 features:
Display | 6.3 inches (16 cm) FHD+, OLED 120 Hz Refresh Rate |
Performance | Octa core (3.1 GHz, Single Core + 2.6 GHz, Tri core + 1.92 GHz, Quad core) Google Tensor G4 |
IP Rating | Waterproof, IP68 |
RAM | 12 GB |
Rear Camera | 50 MP + 48 MP |
Operating System | Android v14 |
pixel 9 camera:
इसके अलावा, कैमरा क्वालिटी की बात करे तो Google के Pixel सीरीज़ का मुख्य आकर्षण रहा है, और पिक्सेल 9 में भी कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें AI जैसे फीचर्स आपको देखने को मिल सकते है जिससे पहले से उन्नत कैमरा फीचर्स मिलने की उम्मीद है। लीक के अनुसार, इसमें 50MP + 48MP का प्राइमरी कैमरा और 10.5 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा हो सकता है। फोन का डिज़ाइन भी थोड़ा बेहतर और स्लीक हो सकता है।
सॉफ्टवेयर के मामले में, यह फोन Android 14 के साथ लॉन्च होगा, जिसमें कई नए फीचर्स और अपडेट्स दिए जाएंगे। कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में ही आएगा।
google pixel 9 battery:
आज के समय में जो सबसे ज्यादा देखा जाता है वो है फोन की बैटरी का पॉवर जीतना ज्यादा अच्छा होगा वो यूजर्स को उतना ही अधिक आकर्षित करेगा ऐसे में बात करे पिक्सेल 9 के बैटरी के पॉवर की तो इसमें आपको 5,060mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।
पिक्सेल 9 FAQs?
पिक्सेल 9 launch date in india?
Google पिक्सेल 9 फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है, लीक जानकारी के अनुसार फोन को 22 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
Google पिक्सेल 9 price in India?
Google पिक्सेल 9 12 GB RAM सेगमेंट में जो कीमत रहने वाली है वह लगभग 79,999 रूपये अनुमानित हो सकती है।
Read More…Moto Edge 50 Pro: Turbo Power, 125W 100% चार्ज सिर्फ 18 minutes में
One Comment