malaika arora father: अनिल अरोड़ा एक पंजाबी हिंदू परिवार से थे और भारतीय मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे। उनका और मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प का तलाक हो चुका था जब मलाइका अरोड़ा की उम्र केवल 11 साल थीं।
malaika arora father news:
मलाइका अरोड़ा के पिता, अनिल अरोड़ा, का हाल ही में 11 सितंबर 2024 को दुखद निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के एक दिन पहले मलाइका को अपने पिता के घर पर देखा गया था लेकिन घटना के समय मलाइका घर पर नहीं थीं, बल्कि पुणे में थीं, और सूचना मिलते ही वह मुंबई के लिए रवाना हो गईं।
इस दुखद घटना के बाद मलाइका का परिवार और करीबी लोग सदमे में हैं, और सुचना मिलते ही उनके पूर्व पति अरबाज खान भी उनके घर पर पहुंच चुके थे ।
malaika arora father age:
अगर मलाइका अरोरा के पिता की अगर उम्र की बात करे तो इस समय उनकी उम्र लगभग 63 साल थी. और पिछले कुछ दिनों से अनिल अरोड़ा काफी ज्यादा तनाव में नजर आ रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो मलाइका अरोड़ा को लेके भी काफी ज्यादा चिंतित थे।
Read More…Vikas Sethi 2024:”क्योंकि सास भी कभी बहू थी” फेम विकाश सेठी की मौत