randeep hooda new look

randeep hooda new look: वीर सावरकर के लिए बदला हुआ लुक

randeep hooda new look: फिल्म अभिनेता रणदीप हूडा अभी अचानक से काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में है, वजहा है उनके अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर किया गया अपना ट्रांसफॉर्मेशन जी हा हम बात कर रहे है रणदीप सिंह हूडा के वीर सावरकर वाले लुक की जिसको लेकर उन्होंने पिछले कई दिनों से काफी ज्यादा मेहनत की है।

randeep hooda new look

यह फिल्म एक बायोपिक है जो की वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है, जो की 22 मार्च को सभी सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज की जाएगी।

randeep hooda new look news:

रणदीप सिंह हूडा ने अभी कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाल कर सबको चौका दिया जिसमे उन्होंने अपने बॉडी का ट्रांसफॉर्मेशन ऐसा किया है की जिसने भी देखा अचंभित रह गया।

रणदीप हूडा बतौर डायरेक्टर:

हम आपको बता दे की रणदीप हूडा अपनी इस फिल्म के जरिये डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखने वाले है। इस फिल्म को बतौर डायरेक्टर रणदीप सिंह हूडा ने ही निर्देशित किया है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चूका है जिसको दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। वीर सावरकर बतौर डायरेक्टर इनकी पहली फिल्म है।

veer savarkar trailer

इस से पहले भी साल 2016 में आई सरबजीत की फिल्म में भी उन्होंने ऐसी ही मेहनत करके सरबजीत के किरदार में जान डाल दी थी और काफी समय तक खुद को भूखा रख कर नेचुरल तरीके से सरबजीत किरदार में अपने आप को ढाल कर दर्शकों को चौका दिया था।

कौन है विनायक दामोदर दास वीर सावरकर:

कौन है विनायक दामोदर दास वीर सावरकर एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी जिनको लेकर सबसे ज्यादा विवाद खड़ा किया जाता है। वीर सावरकर अपने आप में एक कवी, एक लेखक, एक चिंतक, एक क्रांतिकारक और इन सब से भड़कर एक सच्चे देश भक्त थे।

इन सब के बाउजूद कुछ लोग अपनी गठिया सोच को लेकर अक्सर सावरकर को एक गलत और डरपोक सख्स शाबित करने में लगे रहते है। ये फिल्म उन सभी लोगो के मुँह पर तमाचा है और इस फिल्म में रणदीप हूडा ने काफी मेहनत की है अपने आप को वीर सावरकर वाले रोल में ढालने के लिए अपने इस लुक को लेकर अभी रणदीप हूडा काफी चर्चा में बने हुए है।

Read More…Elvish Yadav news:एलवीश यादव का नया ठिकाना नोएडा की लुक्सर जेल हो गया है।

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *