Sri Lanka vs New Zealand today match 2024श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच

Sri Lanka vs New Zealand today match 2024:श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच

Sri Lanka vs New Zealand:श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 18 सितंबर 2024 से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो चुका है। यह 23 सितम्बर तक चलेगा इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेला जा रहा है। श्रीलंका की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, जिससे वे इस सीरीज में आत्मविश्वास के साथ उतरे हैं।

अगर बात करे इस मैच में तो न्यूजीलैंड की ओर से कप्तानी टिम साउदी कर रहे हैं, जबकि श्रीलंका की कमान धनंजय डी सिल्वा के हाथों में है। दोनों ही कप्तानों के पास कप्तानी का एक अच्छा अनुभव है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान हो सकता है, क्योंकि गॉल की पिच आमतौर पर स्पिनरों को मदद करती है​

मैच सुबह 10 बजे (IST) से शुरू हुआ, और लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv और FanCode पर उपलब्ध है। श्रीलंका की टीम पिछले इंग्लैंड दौरे में 1-2 से हार गई थी, लेकिन घरेलू मैदान पर वह मजबूत वापसी की उम्मीद कर रही है​

Sri Lanka vs New Zealand live Score:

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 6 खिलाड़ियों के आउट होने तक 80.2 ओवर तक 286 रनो का एक शानदार स्कोर खड़ा किया है। जिसमे सर्वाधिक निजी स्कोर कमिंडू मेंडिस का नाबाद 111 रन रहे. अगर बात करे न्यूजीलेंड के सबसे सफल गेंदबाज की तो इसमें रोउरके रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 अहम् विकेट लिए।

Kanindu Mendis Record Sri Lanka vs New Zealand Match:
Kanindu Mendis Record Sri Lanka vs New Zealand Match:

Kanindu Mendis Record Sri Lanka vs New Zealand Match:

कमिंडू मेंडिस ने अपने इस शानदार शतक के साथ एक अनोखे वर्ल्ड रेकॉर्ड की भी बराबरी की है जिसमे उन्होंने अपने कॅरिअर के सातवे शतक लगाने के साथ ही डेब्यू मैच से लेकर अब तक खेले गए सातो टेस्ट मैच में 50 प्लस स्कोर किया है।

Read More…Diamond league 2024: सिर्फ 1 सेंटीमीटर के अंतर से स्वर्ण पदक नहीं जीत पाए

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *