Big Billion Days Sale धमाका महंगे फोन भी मिलेगें सस्‍ते मे

Big Billion Days Sale धमाका महंगे फोन भी मिलेगें सस्‍ते मे

Big Billion Days Sale: Flipkart ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल BBD अनाउंस कर दी है, यह सेल 27 सितम्‍बर से देखने को मिलेगी हालांकि प्‍लस मेंबर्स को 24 घण्‍टे पहले ही एक्‍सेस मिल जाएगा। इस सेल मे स्‍मार्टफोन से लेकर टीवी और अन्‍य उपकरणो पर भी भारी छूट देखने को मिलती है जो पूरे साल मे आने वाली और दूसरी किसी सेल मे नही मिलती इसलिए ग्राहक इस सेल का बेसब्री से इंतजार करते है।

आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहे है कि कौनसे स्‍मार्टफोन पर भारी डिस्‍काउण्‍ट मिलने वाला है जिन्‍हे आप खरीद सकते है।

Big Billion Days Sale
Big Billion Days Sale

iPhone 15 In Big billion Days

यदि आप आईफोन लेने का इंतजार कर रहे है तो यही सबसे बढिया समय है क्‍योंकि आईफोन 15 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलने वाला है। इस फोन की कीमत 50,000/- के आस-पास देखने को मिलेगी।

Samsung Galaxy S23 In Big billion Days

50 मेगापिक्‍सल फ्लेगशिप कैमरा, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के अलावा Galaxy AI फीचर्स से लैस यह फोन जिसकी कीमत आम दिनों मे 70000/- थी Flipkart BBD sale मे 30 से 40 हजार के बीच मिलने वाला है।

Google Pixel 8 In Big billion Days

यदि आप भी गूगल पिक्‍सल स्‍मार्टफोन के फैन है तो इसे खरीदने का यह सबसे सही मौका है क्‍योंकि अपने शानदार कैमरा, एआई फीचर्स और क्‍लीन एण्‍ड्रॉइड का फील देने वाला यह फोन सेल मे 30 से 35 हजार मे देखने को मिलेगा।

Motorola Edge 50 Pro In Big billion Days

144Hz कर्व्ड पैन्‍टोन डिसप्‍ले, 125 वॉट की चार्जिंग और IP68 रेटिंग जैसे शानदार फीचर्स वाला यह फोन 25 हजार से भी कम कीमत मे मिल सकता है।

BBD sale Samsung Galaxy S23FE

यदि आपको DSLR जैसी फोटोज लेना पसन्‍द है, Galaxy AI Feature, शानदार डीसप्‍ले और साथ ही एक ऐसा फोन जो देता है 4 से 5 साल तक अपडेट्स जिससे लम्‍बे समय तक स्‍मार्टफोन यूज कर सके तो यह फोन आप सेल मे खरीद सकते है क्‍योंकि यह 30 हजार से कम कीमत पर मिलने वाला है।

BBD Sale Nothinh 2a

यह फोन आम दिनों मे 26 से 27 हजार मे देखने को मिलता है लेकिन BBD sale मे इसकी कीमत 20 से 22 हजार रहने की उम्‍मीद है। इसका ट्रांसपेरेंट डिजाइन, एलईडी लाइट्स यूजर्स को काफी पसंद आता है वहीं इसका OS भी काफी Smooth है।

CMF phone 1 in BBD sale

यह फोन रिमूवेबल बैक पैनल मिलने के कारण पिछले कुछ समय पहले चर्चा मे आया था लेकिन यदि इसके फीचर्स की बात करे जो 16 हजार की कीमत मे देता है तो दूसरे किसी स्‍मार्टफोन मे नही मिलेगें। इसमे जहां आपको इस कीमत पर MediaTek 7300 चिपसेट, एमोलेड डीसप्‍ले और सोनी सेंसर के साथ कैमरा मिलता है वहीं इसकी कीमत BBD sale मे 12 से 13 हजार रहने की पुरी संभावना है।  

Oppo K12X in BBD sale

यदि आपके पास भी फोन काफी गिरता है तो यह स्‍मार्टफोन आपकी पंसद मे शामिल हो सकता है क्‍योंकि यह 810 सर्टिफाइड टफ फोन है, इसकी कीमत BBD sale मे 10 से 15 हजार मे होने वाली है।

Read More….मॉडर्न फीचर्स के साथ आई Toyota Raize 2024 छोटे साइज और दमदार माइलेज

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *