Toyota Taisor अप्रैल महीने में लॉंच होगी ट्योटा की दमदार SUV, क्या होगी कीमत और फीचर्स

Toyota Taisor 2024:अप्रैल महीने में लॉंच होगी ट्योटा की दमदार SUV, क्या होगी कीमत और फीचर्स

Toyota Taisor: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी धूम मचाने आ रही है ट्योटा की शानदार SUV ट्योटा टेजर यह कार भारतीय कार बाजार में जल्द ही लॉंच होने जा रही है। यह 3 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होने जा रहे है इसके साथ ही क्या इसकी कीमत रहने वाली है और क्या इसके फ़ीचर्स है इसकी हम पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

Toyota Taisor: अप्रैल महीने में लॉंच होगी ट्योटा की दमदार SUV, क्या होगी कीमत और फीचर्स
Toyota Taisor: अप्रैल महीने में लॉंच होगी ट्योटा की दमदार SUV, क्या होगी कीमत और फीचर्स

अगर बात करे Toyota की तो यह एक जापानी कंपनी है और भारतीय कार बाजार में यह कंपनी अपने शानदार प्रोडक्ट और दमदार इंजन की गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

toyota taisor price in India:

टोयोटा टेजर पेट्रोल तथा CNG वेरियंट में आएगी अगर हम इसके पेट्रोल मेनुअल वेरियंट की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 7.60 लाख रूपये से शुरू होगी और 13.60 लाख रूपये होगी।

VariantEx-Showroom PriceOn-road Price
Taisor E₹7.60 lakh*₹7.98 lakh
Taisor S₹8.50 lakh*₹8.93 lakh
Taisor S Plus₹9.00 lakh*₹9.45 lakh
toyota taisor price:

यह भी पढ़े…Mahindra को धूल चटाने आ रही है Toyota Urban Cruiser Hyryder कार, सिर्फ 1.50 लाख के डाउनपेमेंट में

Toyota Taisor mileage:

ट्योटा टेजर के अगर माइलेज की बात की जाये तो पेट्रोल मेनुअल वेरियंट में 21.79 किमी प्रति लीटर और पांच-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ 22.89 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने की उम्मीद है।

toyota taisor specifications:

Mileage22.90 kmpl
Engine998 – 1197 cc
Fuel TypePetrol, CNG
Boot Space308L
Ground Clearance195mm
Fuel Tank
37L
taisor specifications
टोयोटा टेजर डिजाइन और डाइमेंसशन:

इस गाड़ी का डिजाइन मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बलेनो के मॉडल पर आधारित है अब देखना यह होगा की यह बलेनो को कितना टक्कर दे पति है। नाम बेज में बदलाव को छोड़कर, ट्योटा अधिकांश डिजाइन एलिमेंट को बरक़रार रखेगी। अर्बन टेसर के ग्रील, बंपर और अलॉय डिजाइन जैसे कुछ एलिमेंट फ्रोक्स से थोड़े अलग होने की उम्मीद है।

टोयोटा टेजर इंटीरियर और फीचर्स :

अर्बन क्रूज़र टेजर का इंटीरियर भी फ्रोक्स जैसा ही होगा। मारुती SUV में 9 इंच की इंफोनमेंट स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और हेड – अप डिस्प्ले (HUD) जैसे फीचर्स है। इसके आलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, लेदर स्टेरिंग व्हील जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो ये फ्रोक्स की तरह 6 एयरबेग, एबीडी के सात ईबीडी, ईएसपी, हील असिस्टेंट और रियर पार्किंग सेंसर के सात आ सकती है।

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *