TATA CURVV LAUNCH DATE IN INDIA: कब तक होगी लॉन्च और क्या होंगी इसकी खूबी
टाटा CURVV LAUNCH DATE IN INDIA- भारत में अगर बात की जाये टाटा कंपनी की और उसकी गड़ियों की तो लोगो के द्वारा इसको अच्छा रेस्पॉन्स दिया जाता है। अपने ग्राहकों में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए टाटा कंपनी समय समय पर अपने प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी में पहले से ज्यादा सुधार करती रहती है इसी के चलते भारतीय कार बाजार में टाटा ने अपनी पहली अड्डास फ़ीचर के सात टाटा CURVV LAUNCH करने जा रहा है।
टाटा CURVV को कम्पनी के अनुसार अप्रैल 2024 में मार्केट में ग्राहकों के लिए सेलिंग स्टार्ट कर दी जाएगी।
Table of Contents
TATA CURVV PRICE ON RODE:
टाटा CURVV EX-शोरूम PRICE की बात करे तो टाटा ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन यह माना जा रहा है की इसकी ON RODE PRICE 10.50 लाख रूपये की शुरुआती कीमत के सात लांच होगी जो की पेट्रोल वैरियंट होगा।
TATA CURVV INTERIOR:
टाटा CURVV के अगर हम INTERIOR की बात करे तो कंपनी ने इसमें एडवांस फ़ीचर के सात स्पेस का भी ध्यान रखा है। इसके INTERIOR में काफी एडवांस फ़ीचर दिए गए है जैसे सीट कंट्रोल के लिए एक अलग से बटन दिया गया है। सात ही इसमें दो डिस्प्ले इंस्टूमेंट क्लस्टर और इंफोरटेन्मेंट वाली इसके सात ही इसकी स्टेरिंग का सेफ काफी हद तक रेंज रोवर से मिलता हुआ है।
यानि आप कह सकते है की टाटा ने अपने इस प्रोडक्ट में काफी ज्यादा मेहन्नत की है।
TATA CURVV COLORS:
टाटा CURVV COLORS की बात करे तो अभी फिलहाल जो एक्सपो में लांच किया गया है वो महरूम कलर है जो काफी अट्रैक्टिव फील करवाता है।
Read More….BPCL share new break out with 9.81%:पिछले 6 महीनों में दिया 51 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न
One Comment