Virat Kohli – आधुनिक क्रिकेट का बादशाह

Virat Kohli दुनिया के सबसे सफल और लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी, फिटनेस और मैच जीताने की क्षमता ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट का “किंग” बना गए  है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84 शतक लगाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना बेहद मुश्किल माना जाता है।

Early Career and Rise to Fame

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले । और उसके अगले ही वर्ष उन्होंने अपना पहला वनडे शतक लगाकर अपने करियर का शानदार आगाज किया। 2012 में श्रीलंका के खिलाफ उनकी 86 गेंदों पर 133* रनों की पारी ने उन्हें विश्व क्रिकेट में नई पहचान दिलाई। यह पारी वनडे इतिहास की सबसे बेहतरीन चेज़िंग पारियों में गिनी जाती है।

Dominance in One Day Internationals

Virat Kohli  क्रिकेट में कोहली का कोई मुकाबला कर सकता है । 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनका 183 रन का शतक आज भी भारतीय क्रिकेट इतिहास की यादगार इनिंग्स में शामिल है। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट का सबसे तेज़ ODI शतक का रिकॉर्ड बनाया। 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50वां ODI शतक लगाकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Test Cricket Achievements

Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट में भी कोहली ने अपनी प्रतिभा का लोहा मन है । 2011 में डेब्यू के बाद 2012 में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह सभी परिस्थितियों में खेलने में सक्षम हैं। 2014–15 की बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक (115 और 141) लगाकर इतिहास रच दिया। कोहली के नाम टेस्ट में 7 दोहरे शतक भी दर्ज हैं, जो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में उनकी जगह मजबूत करता है।

Records in Captaincy

Virat Kohli कोहली का कप्तानी दौर भी शानदार रहा। 2017 में वह एक वर्ष में 10 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने। 2018 में उन्होंने 11 शतक लगाकर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक बनाकर भी इतिहास बनाया।

Return to Form and Final Test Century

Virat Kohli 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली का पहला T20I शतक आया था ,जो लगभग तीन साल के बाद उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 और 2024 में महत्वपूर्ण टेस्ट शतक लगाए। नवंबर 2024 में लगा शतक उनका आखिरी टेस्ट शतक साबित हुआ, क्योंकि मई 2025 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Read more…

Aiden Markram :दक्षिण अफ्रीका का भरोसेमंद बल्लेबाज

 

 

 

 

 

Author

Spread the love

1 thought on “Virat Kohli – आधुनिक क्रिकेट का बादशाह”

Leave a Comment