Investment in SIP: इस समय सभी लोग सोचते है की प्रत्येक मंथ कुछ रूपये भविस्य के लिकए जुड़ जाये जिससे भविस्ये में कोई प्रॉब्लम ना हो लेकिन पता नहीं रहता की पैसे को कहा पर इन्वेस्ट करे इसके लिए असआई पी सबसे अच्छा विक्लप है जिससे थोड़ा-थोड़ा करके बहुत पैसे जुड़ जाता है और पता भी नहीं चलता है Iआप चाहते हो की 60 month लगभग 5 साल तक 4200 रु की SIP करते है तो लगभग 15 से 20 % तक रिटर्न सालाना मानकर चलो आपके पैसे बड़ेगे आसान तरीके से समझते है I
असआई पी क्या होता है ये जाने :

SIP का मतलब होता है अपने पास बचा पैसा जमा करना और इसी के एक साथ ज्यादा पैसा जमा करने की कोई जरूरत नहीं होती है हर महीने जैसे समय जाता है इसके साथ एक बड़ी रकम बनती जाती है और इसका पता भी नहीं चलता की इतनी बड़ी रकम हो गई है,इसके सतह एक बात यह है की रोज पैसा जमा जरूरत नहीं है I
SIP रु 4200 की 60 Month में कितनी बड़ी रकम बन जाएगी :
सबसे पहले यह जान लेते है कि आप अपने पास से कितने पैसे लगाओगे आपको कितने पैसे मिलेगा I हर 60 Month में 4200 रु जमा करवाते है तो 2,42,000 जमा होंगे और 1,3 0,000 ब्याज के रूप में मिल जायेगा I इतना पैसे कही भी नहीं मिलता है जितना इसमें मिलता है I
इस तरह की असआई पी किन लोगों के लिए फायदेमंद :
₹4,200 की SIP उन लोगों के लिए बहुत सही है जो छोटी आमदनी में भी भविष्य के लिए कुछ करना चाहते हैं। नौकरी करने वाले, छोटे व्यापारी या गृहिणी, सभी इस तरह की असआई पी आराम से कर सकते हैं। बच्चों की पढ़ाई, छोटे लक्ष्य या आगे चलकर बड़ी असआई पी शुरू करने की आदत बनाने के लिए यह एक अच्छा कदम माना जाता है।
असआई पी करते समय किन बातों का ध्यान रखें:
SIP में सबसे जरूरी बात धैर्य रखना है। बीच में बाजार ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन अगर आप पूरे समय तक SIP जारी रखते हैं तो फायदा जरूर मिलता है। समय से पहले SIP बंद करने से पूरा फायदा नहीं मिल पाता। इसलिए जितना समय तय करें, उतने समय तक SIP को चलने देना सबसे बेहतर रहता है।
Disclaimer:
यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। SIP में मिलने वाला रिटर्न बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है और समय के साथ घट-बढ़ सकता है। निवेश करने से पहले अपनी जरूरत और समझ के अनुसार फैसला जरूर करें।
Read more…
Silver Rate 2026: अप्रैल में चांदी मचाएगी धमाल? जानकारों की बड़ी भविष्यवाणी
1 thought on “₹4,200 SIP Investment Plan: 5 साल बाद आपका पैसा कितना बढ़ेगा?”