Narzo 70 Pro 5G: मिल रहा इतने सस्ते मे और वो भी शानदार कैमरा के साथ
Narzo 70 Pro 5G: Realme के इस फोन का काफी इंतजारी किया जा रहा था जो कि अब खत्म हो चुका है। रियलमी ने अपना मीड रेंज का ये धांसू मोबाइल मार्केट मे लॉन्च कर दिया है। Narzo 70 Pro 5G मे कई शानदार फीचर्स जोड़े गये है। इस फोन के साथ मिलता है एक मोबाइल कवर साथ ही एक 67 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा जो कि आजकल अधिकतर मोबाइल कम्पनीयों ने देना बन्द कर दिया है।
Narzo 70 Pro 5G मोबाइल Narzo 60 Pro का सक्सेसर है हालांकि 60 प्रो मे कई फीचर्स नही थे जो 70 प्रो मे जोड़े गये है जैसे की अल्ट्रा वाईड कैमरा। इस बार रियलमी ने कैमरा की क्वालिटी मे कोई समझौता नही किया है।
आइये जानते है इस फोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां-
Table of Contents
Narzo 70 Pro 5G Design:
इस फोन की डीजाइन की बात की जाये तो इसका डीजाइन यूनीक नही है सर्कुलर टाईप मे तीन कैमरा और फ्लेश दिया गया है जो कि इन दिनो मे काफी मोबाइल्स मे देखने को मिलता है लेकिन डीजाइन मे खास यह है कि इस मोबाइल मे ग्लास बैक दिया गया है जो कि इस सेगमेंट मे मोबाइल्स मे अभी कोई मोबाइल कम्पनी नही दे रही है साथ ही मोबाइल्स से गायब हो चुका 3.5mm जैक भी दिया गया है, फिंगर प्रिंट सेंसर डीसप्ले पर ही देखने को मिलता है। स्पीकर्स की बात की जाये तो Dolby Atoms के सपोर्ट के साथ Dual speakers का सेटअप दिया गया है जो कि काफी लाउड है।
Narzo 70 Pro 5G Display:
इस मोबाइल मे 6.67 इंच का Full HD+ Amoled डीसप्ले मिलता है जो कि 120Hz Refresh rate के साथ आता है। यूट्यूब पर HDR+ का सपोर्ट दिया गया है हालांकि कई बार 4K वीडियो चलाने मे स्ट्रगल करता है। डीसप्ले पर ही पंचहॉल कैमरा भी दिया गया है। डीसप्ले काफी ब्राइट इसलिए आउटडोर विजिबलिटी भी अच्छी है।
Narzo 70 Pro 5G Camera:
कैमरा इस फोन की USP है। इस मोबाइल मे 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि आता है Sony के IMX 890 सेंसर और OIS के सपोर्ट के साथ जो कि प्राइस रेंज मे देखना काफी मुश्किल है। सोनी के सेंसर के कारण यह काफी शानदार फोटोज क्लिक करता है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाईड और 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो कि decent फोटोज निकालता है।
Narzo 70 Pro 5G Performance:
परफॉरमेंस की बात की जाये तो इसमे मीडियाटेक का Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है जिसका Antutu Score लगभग 6 लाख है। यह एक मिड रेंज प्रोसेसर है जो कि नोर्मल यूज के लिए अच्छा प्रोसेसर है लेकिन इस फोन पर बहुत ज्यादा हेवी गेमिंग करने पर हीटींग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही यह एन्ड्रॉइड 14 के साथ आता है।
Narzo 70 Pro 5G Battery, Variants, Price and Colours:
इस मोबाइल मे 5000Mah की बड़ी बैटरी मिलती है जिससे फोन का वजन की थोड़ा भारी है यह लगभग 200 ग्राम है इसके साथ 67 वॉट एक फास्ट चार्जर भी मिलता है। यदि कलर्स की बात की जाये तो इसमे दो कलर देखने को मिलते है जिनको रियलमी ने ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड नाम दिया है।
इस फोन के दो वेरियन्टस देखने को मिलते है पहला 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999/- दी गई है जबकि दूसरा वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 21,999/- है।
Read more…Xiaomi Pad 6s Pro हुआ लॉन्च जाने इसकी Price, Specifications आदि
2 Comments