Silver Rate Today: चांदी ₹3,000 उछली, ₹2.89 लाख प्रति किलो पर पहुंची, सोना भी ऑल-टाइम हाई पर

Silver Rate Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में ₹3,000 की तेज बढ़ोतरी हुई है ,इसके बाद इसका भाव ₹2.89 लाख प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मजबूत घरेलू मांग के चलते सोना भी ₹800 की तेजी के साथ ₹1,47,300 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर बंद हुआ। सराफा बाजार में आभूषण कारोबारियों और निवेशकों की लगातार खरीदारी से कीमती धातुओं में यह उछाल देखने को मिला है।

लगातार पांचवें दिन चांदी में तेज उछाल:

लगातार पांचवें कारोबारी दिन Silver Rate Today में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।अखिल भारतीय सराफा संघ के मुताबिक, घरेलू बाजार में मजबूत मांग और जोरदार खरीदारी के चलते चांदी के भाव लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं। गुरुवार को चांदी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुई, जबकि बुधवार को इसका भाव ₹2,86,000 प्रति किलो था। बीते पांच कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में कुल ₹45,500 की उछाल दर्ज की गई है, जो करीब 16 फीसदी की बढ़त को दर्शाती है। गौरतलब है कि 8 जनवरी को चांदी ₹2,43,500 प्रति किलो के स्तर पर थी, जो अब रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच चुकी है।

Silver Rate Today पांच सत्रों में चांदी की चाल:

कारोबारी दिन बढ़त (₹) चांदी का भाव (₹ प्रति किलो)
शुक्रवार ₹6,500 ₹2,50,000
सोमवार ₹15,000 ₹2,65,000
मंगलवार ₹6,000 ₹2,71,000
बुधवार ₹15,000 ₹2,86,000
गुरुवार ₹3,000 ₹2,89,000
कुल बढ़त ₹45,500

Silver Rate Today सोने को फिर पछाड़ती चांदी:

Silver Rate Today ने एक बार फिर सोने को पीछे छोड़ते हुए निवेशकों को चौंकाया है। खास बात यह है कि लगातार दूसरे साल चांदी का प्रदर्शन सोने से बेहतर रहा है। मौजूदा स्तरों पर चांदी निवेशकों को अब तक करीब 21 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। चांदी की कीमत 31 दिसंबर 2025 को दर्ज किए गए ₹2,39,000 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर से लगभग ₹50,000 तक बढ़ चुकी है, जो इसकी मजबूत मांग और बाजार में बढ़ते भरोसे को साफ तौर पर दिख रहा है। लगातार बनी तेजी ने चांदी को निवेश के लिए मजबूत विकल्प है।

सोने की कीमत भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर:

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी लगातार तेजी बनी हुई है। गुरुवार को सोना ₹800 की मजबूती के साथ बढ़कर ₹1,47,300 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। साल 2026 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में कुल ₹9,600 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो करीब 7 फीसदी की तेजी है । मजबूत निवेश मांग और घरेलू बाजार में बढ़ते रुझान के चलते सोने ने भी सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर अपनी चमक बरकरार रखी है।

Read more…

Bajaj Chetak Electric Scooter 2026: ₹91,399 में मेटल बॉडी, लंबी रेंज और दमदार परफॉर्मेंस

 

Author

Spread the love

Leave a Comment