
हेलो दोस्तों Shadowfax Technologies ने मेनबोर्ड सेगमेंट में आज अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है। आईपीओ खुलते ही बाजार में इसे लेकर जबरदस्त चर्चा सुरु हुई, निवेशकों की ओर से काफी रूचि देखने को मिलीऔर इसी के साथ तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मजबूत मौजूदगी के चलते यह इश्यू निवेशकों के नजर पर बना हुआ है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए कुल ₹1,907.27 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। जुटाई गई रकम का इस्तेमाल बिजनेस एक्सपैंशन, टेक्नोलॉजी अपग्रेड और भविष्य की ग्रोथ प्लानिंग के लिए किया जाएगा।
IPO Size and Structure:
Shadowfax Technologies के आईपीओ का कुल साइज ₹1,907.27 करोड़ है। इसमें ₹1,000 करोड़ का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि ₹907.27 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) रखा गया है। OFS के तहत मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी के कुछ शेयर बेचेंगे। फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने ऑपरेशंस, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजनेस ग्रोथ के लिए करेगी।
Subscription and Price Band:
Shadowfax Technologies कंपनी ने आईपीओ के लिए एक निश्चित प्राइस बैंड तय किया है, जिसके भीतर निवेशक बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू में रिटेल, नॉन-इंस्टीट्यूशनल और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए अलग-अलग कोटा निर्धारित किया गया है। लॉजिस्टिक्स सेक्टर में तेजी और कंपनी की मजबूत बाजार पकड़ के चलते इस आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Shadowfax Technologies IPO GMP Update:
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक, Shadowfax के अनलिस्टेड शेयर ₹10–11 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। सकारात्मक GMP से संकेत मिल रहा है कि लिस्टिंग के समय निवेशकों को मुनाफा मिल सकता है। हालांकि, GMP एक अनौपचारिक संकेतक होता है और इसमें तेजी से बदलाव संभव है।
Shadowfax Technologies Overview:
देश की प्रमुख लॉजिस्टिक्स कंपनियों में गिनी जाती है। कंपनी की ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स और लास्ट-माइल डिलीवरी सेगमेंट में मजबूत मौजूदगी है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनी का निवेश शैडोफैक्स के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल को मजबूती देता है।
Should Investors Apply?
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, मजबूत बिजनेस मॉडल, बढ़ता लॉजिस्टिक्स सेक्टर और पॉजिटिव GMP इस आईपीओ को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं। फिर भी, निवेश से पहले कंपनी के फाइनेंशियल्स, जोखिम कारकों और अपने निवेश उद्देश्यों का आकलन करना जरूरी है, ताकि सही और संतुलित फैसला लिया जा सके।
Read more..
Silver Price Today: चांदी ने बनाया नया इतिहास, ₹3.1 लाख के पार
2 thoughts on “Shadowfax Technologies IPO में पैसा लगाएं या नहीं? साइज, GMP और एक्सपर्ट संकेत”