
Apple ने iPhone यूज़र्स की सुरक्षा को लेकर एक ऐसा बड़ा कदम लिया है, जिससे मोबाइल चोरी का पारी नजर राखी जा सकती है। पहली नज़र में आपको लग सकता है कि कंपनी ने Find My iPhone को और पावरफुल बना दिया होगा या फिर लॉकडाउन मोड में कोई नया ताला जोड़ दिया होगा, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा गहरी और असरदार है। Apple ने मोबाइल चोरी की उस असली जड़ को काटने का इंतज़ाम किया है, जिसकी वजह से चोर अब तक आराम से कमाई कर रहे थे। ।
क्यों पूरे फोन की जगह पार्ट्स बेचे जाते हैं चोरी के iPhone:
पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी में जबरदस्त सुधार हुआ है। Android और iPhone दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ऐसे फीचर्स आ चुके हैं, जिनकी मदद से फोन बंद होने के बाद भी उसकी लोकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है। कई फोन को जबरदस्ती स्विच ऑफ करना या नेटवर्क से पूरी तरह काटना भी संभव नहीं रह गया है। ऐसे में चोरी किया गया पूरा फोन मार्केट में बेचना बहुत जोखिम भरा हो गया है। IMEI ब्लॉक, iCloud लॉक और Google अकाउंट लॉक जैसी चीज़ों की वजह से चोर पकड़े जाने के डर से फोन को खोलकर उसके पार्ट्स बेच देते हैं।
Apple का नया फीचर: चोरी का पार्ट लगा तो iPhone ही नहीं चलेगा:
Apple ने iPhone में एक नया सिक्योरिटी फीचर जोड़ है, जो चोरी किए गए पार्ट्स को पूरी तरह बेकार बना देता है। अब अगर किसी iPhone में ऐसा कोई पार्ट लगाया जाता है, जो किसी दूसरे iPhone से निकाला गया हो और वह फोन चोरी का हो, तो वह पार्ट काम ही नहीं करेगा। मान लीजिए आपकी iPhone बैटरी खराब हो गई और आपने किसी लोकल दुकान से सस्ते में बैटरी लगवा ली। अगर वह बैटरी किसी चोरी के iPhone से निकाली गई है, तो आपका फोन उसे पहचान लेगा और तुरंत स्क्रीन पर एक चेतावनी मैसेज दिखाएगा।
Apple के लिए यह करना आसान क्यों था, Android क्यों पीछे रह जाएगा:
Apple यह कदम इसलिए उठा पाया क्योंकि उसका पूरा इकोसिस्टम उसी के कंट्रोल में है। हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक, सब कुछ Apple खुद डिजाइन और मैनेज करता है। iPhone के हर छोटे-बड़े पार्ट का एक यूनिक आईडी नंबर होता है, जिसका रिकॉर्ड Apple के सर्वर में मौजूद रहता है।
भले ही पार्ट्स दुनिया के किसी भी कोने में बनाए गए हों, लेकिन उनका पूरा लेखा-जोखा Apple के पास होता है। इसी वजह से कंपनी ने सिर्फ एक डेटाबेस और सॉफ्टवेयर लेयर जोड़कर यह काम कर दिखाया।
मोबाइल चोरी पर पड़ेगा सीधा असर, लेकिन एक कड़वी सच्चाई भी है:
Apple के इस कदम का सबसे बड़ा असर मोबाइल चोरी के मामलों पर पड़ने वाला है। जब चोरी किए गए फोन के पार्ट्स भी बेकार हो जाएंगे, तो चोरी करने वालों के लिए यह धंधा फायदे का नहीं रह जाएगा। इससे उम्मीद की जा रही है कि iPhone चोरी के मामलों में आने वाले समय में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि इस सिस्टम का एक नकारात्मक पहलू भी है। लोकल रिपेयर शॉप्स और थर्ड-पार्टी रिपेयर ऑप्शन अब और सीमित हो जाएंगे। जो लोग सस्ते में फोन रिपेयर करवाते थे, उनके लिए खर्च बढ़ सकता है।
Read more..
1 thought on “Apple का बड़ा ऐलान: अब चोरी का iPhone बन जाएगा पूरी तरह बेकार, चोरों की खैर नहीं”