ireda share price target आखिर IREDA SHARE ने वापस लगाया 5 अपर सर्किट

ireda share price target: आखिर IREDA SHARE ने वापस लगाया 5% अपर सर्किट

ireda share price target: 214.80 रु के उच्चतम स्तर पर कामकाज करने के बाद लगातार निचे की तरफ आ रहा है | 14 march 2024 तक यह लगातार गिरने के बाद 121.50 रू से इस शेयर ने पुन: वापसी की | आज इस शेयर ने 133.25 रु पर ओपन होकर कामकाज शुरू किया और 132.50रु के न्यूनतम स्तर पर कामकाज करते हुए 138.65 रु पर काम करने के बाद अपर सर्किट में लॉक हो गया | आज इस शेयर में 37,48,263 की वॉल्यूम के साथ अपर सर्किट में लॉक हो गया |

⇨ IREDA SHARE में लगा 5% का अपर सर्किट |

ireda share price target in the future:

वर्तमान में INDIAN RENEWABLE ENERGY SHARE 138.65 रु पर काम काज कर रहा है और अगर एक्सपर्ट्स की माने तो उनका मानना है की यह शेयर वापस अपने उच्चतम स्तर पर कामकाज करता हुआ नजर आ सकता है | उनका मानना है की 2024 के अंत तक ही यह अपने हाई स्तर तक पहुंच सकता है | इस शेयर को अच्छा इसलिए बताया जा रहा है, क्योंकि आने वाले समय में ऐनर्जी वाली कम्पनियो को अच्छा कामकाज मिल सकता है, जिसकी फ्यूचर में काफी जरुरत है |

ireda share price target NEWS:

वित्त वर्ष 2024-25 में उधार के माध्यम से 24,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा के बाद राज्य के स्वामित्व वाली भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA ) के शेयर बीएसई पर 5% चढ़कर 138.6 रुपये पर ऊपरी सर्किट पर पहुंच गए।

“भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड की बोर्ड बैठक गुरुवार, 28 मार्च, 2024 को होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 24,200 करोड़ रुपये तक के उधार कार्यक्रम के मामले पर विचार किया जाएगा (उधार में बांड जारी करने के माध्यम से धन जुटाना शामिल है) ।

ABOUT IREDA SHARE:

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जो ऊर्जा संरक्षण परियोजनाओं के प्रचार, विकास और वित्तीय सहायता प्रदान करने में संलग्न है। यह नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता क्षेत्र में वित्तपोषण गतिविधियों और सौर संयंत्र संचालन क्षेत्रों के माध्यम से बिजली उत्पादन के माध्यम से संचालित होता है। कंपनी की स्थापना 11 मार्च 1987 को हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है।

IREDA SHARE PERFORMANCE: 
  • आज की performance          5%
  • 7 दिन की performance        6.65%
  • 1 माह की performance      -19.60%
  • 3 माह की performance      24.57%
  • 6 माह की performance      177.30%
  • 12 माह की performance    177.30%

   Read More…Dmart share price target: Dmart share में आई 4.45% की तेजी

Author

  • Krishan Sharma

    बचपन से ही मुझे शेयर बाजार के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती थी, यही जिज्ञासा धीरे-धीरे पनपने लगी और मै समाचार पत्रिका के माध्यम से इसके बारे में जानकारी जुटाने लगा, कम मेहनत और सही जानकारी से इसमें मैंने लोगो को पैसे कमाते हुए टेलीविजन के जरिये देखा और यह मेरी रूचि को और बढ़ाने लगा, बाद में पता लगा की इसमें मेहनत, सही जानकारी के साथ-साथ स्वयं का पैसा होना आवश्यक है क्योंकि इसमें "रो मेटेरियल" पैसा ही है | इसके बाद मैंने 2016 में शेयर बाजार का ऑनलाइन कोर्स किया | मैंने FNO ट्रेडिंग में भी अपना हाथ आजमाया जिसमे 60% से 70% तक मै सफल रहा | मेरा मुख्ये फोकस स्विंग ट्रेडिंग पर होता है | मै www.newsbima.com के पाठकों के साथ शेयर बाज़ार से जुडी नवीनतम जानकारी साझा करता हूँ |

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *