IPL orange capआईपीएल मैच में ऑरेंज कैप 2024

IPL orange cap:आईपीएल मैच में ऑरेंज कैप 2024

IPL orange cap: आईपीएल मैच में ऑरेंज कैप एक तरह का अवार्ड होता है जो की उस खिलाडी को दिया जाता है जिसने एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाये हो उस खिलाडी को सम्मान के रूप में ये अवार्ड ऑरेंज कैप के रूप में दिया जाता है,

ऑरेंज कैप की शुरुआत या पहली बार यह अवार्ड 25 अप्रैल 2008 को शॉन मार्श को दिया गया था। शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में 11 मैचों में शानदार 616 रन बनाये थे जो की उस सीजन में सर्वाधिक रनो का स्कोर था।

IPL orange cap in IPL 2024:

IPL 2024 की बात करे तो अभी तक खेले गए मैचों में 15 अप्रैल तक यह कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के पास है विराट कोहली ने खेले गए सात मैचों में कई शानदार पारिया खेल कर सर्वाधिक 361 स्कोर बना के यह अवार्ड अपने नाम किया है।

शानदार फॉर्म में होने के बावजूद विराट कोहली ने ऑरेंज कैप को तो हासिल कर लिया लेकिन अभी तक खेले गए सात मैचों में उनकी टीम मात्र एक ही मैच जीत पाई है।

इस सीजन में विराट कोहली ने अपने नाम कई रेकॉर्ड्स बनाये है जिनमे आईपीएल मैच में सर्वाधिक रनो का रेकॉर्ड भी शामिल है।

इस अवार्ड की लिस्ट में अगर सेकंड नम्बर की बात करे तो उनसे थोड़ा पीछे है राजस्थान के सलामी बल्लेबाज रियान पराग जो 284 रनो के साथ इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर है।

IPL orange cap in IPL 2023:

अगर बात करे लास्ट ईयर की तो लास्ट ईयर के सीजन में ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जिन्होंने 17 इनिंग्स में 890 रन बनाकर यह अवार्ड अपने नाम किया था।

IPL Orange Cap Winner List:

अगर हम बात करे अभी तक खेले गए सभी सीजन की तो उनमे किन किन खिलाड़ियों ने इस अवार्ड को अपने नाम किया तो इसकी पूरी लिस्ट हम एक टेबल के द्वारा आपको उपलब्ध करवाते है।

PLAYERYEARTEEMRANINN
VIRAT KOHLI2024RCB3617
SHUBMAN GILL2023GUJRAT89017
FAF DU PLESSIS2022RCB73014
RURURAJ GAIKWAD2021CSK59015
KL RAHUL2020PANJAB67014
DAVID WARNER2019HEYDRABAD69212
KANE WILLIAMSON2018HEYDRABAD73517
DAVID WARNER2017HEYDRABAD64114
VIRAT KOHLI2016RCB97316
DAVID WARNER2015HEYDRABAD56214
ROBIN UTHAPPA2014KKR66016
MICHAEL HUSSEY2013CSK73317
CHRIS GAYLE2012RCB73314
CHRIS GAYLE2011RCB60812
SACHIN TENDULKAR2010MI61815
MATTHEW HAYDEN2009CSK57212
SHAUN MARSH2008PANJAB61611
—————————-IPL Orange Cap Winner List

Read More…Mayank Yadav: मयंक यादव ने बनाया अनोखा रेकॉर्ड

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *