Apple लॉन्‍च करने जा रहा है ‘Slimmer’ iPhone

Apple लॉन्‍च करने जा रहा है ‘Slimmer’ iPhone

     Apple द्वारा iPhone 17 सीरीज की अभी अधिकारिक पुष्टि भी नही हुई है फिर भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि कयास लगाये जा रहे है कि एप्‍पल इस सीरीज को सितम्‍बर 2025 मे रीलिज कर सकता है। कई मीडिया रिपोर्टस मे यह दिलचस्‍प दावा किया जा रहा है कि एप्‍पल 17 सीरीज मे एक ‘Slim’ iPhone रीलिज कर सकता है, जिसकी कीमत iPhone 17 Pro Max से भी ज्‍यादा होगी।

Apple लॉन्‍च करने जा रहा है ‘Slimmer’ iPhone

     The economic Times के अनुसार कैलिफॉर्निया की एक कम्‍पनी द्वारा इस स्लिम आईफोन की डीजाइन पर काम किया जा रहा है जिसका कोड नेम D23 रखा गया है। गौरतलब है कि वर्तमान मे सैमसंग के पास स्‍मार्टफोन मार्केट मे एप्‍पल से बेहतर पकड़ है और एप्‍पल अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नये प्रयोग करना चाहेगा।

Apple के ‘Slimmer’ iPhone की कीमत

     रिपोर्टस मे दावा किया जा रहा है कि एप्‍पल द्वारा इस नये स्लिम आईफोन की कीमत iPhone 17 Pro Max से भी ज्‍यादा ही रखी जाएगी। इन रिपोर्टस की माने तो इस वर्जन मे AI Powered ‘A19’ Bionic Chip का इस्‍तेमाल किया जाएगा और प्रीमियम प्रोसेसर होने के कारण ही इसकी कीमत ज्‍यादा आंकी जा रही है साथ ही इस फोन की डीसप्‍ले की साइज भी प्रो मैक्‍स वर्जन की तुलना मे छोटा होने की संभावना है।

     एप्‍पल द्वारा पहले भी इस तरह के प्रयोग किये जा चुके है, उसके द्वारा पहले भी iPhone Mini & SE variants लॉन्‍च किये जा चुके है और यदि एप्‍पल द्वारा अब स्लिम आइफोन लाया जाता है तो कोई हैरानी नही होगी।

Apple बन्‍द कर देगा ‘Plus’ Model

     कुछ मीडिया रिपोर्टस मे यह दावा किया जा रहा है कि एप्‍पल द्वारा नई सीरीज मे लॉन्‍च किये जाने वाले 4 आइफोन के पॉर्टफोलियो को जारी रखा जाएगा लेकिन नये iPhone ‘Slim’ के आने से ‘Plus’ मॉडल को Discontinue किया जा सकता है। उल्‍लेखनीय है कि प्‍लस मॉडल बड़ी स्‍क्रीन और बैटरी होने के कारण गेमर्स द्वारा काफी पंसद किया जाता है।

Apple लॉन्‍च कर सकता है सस्‍ता iPhone

     यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि एप्‍पल द्वारा नया आइफोन ‘स्लिम’ लॉन्‍च करने के साथ ही पहले की तर्ज पर कम्‍पनी द्वारा Mini & SE iPhone भी बाजार मे लाये जा सकते है, इस तरह एप्‍पल मिडरेंज सेगमेंट मे भी अपना दबदबा बना पाएगी।

Read More..POCO F6 Specification, Launch date, Price and Variants

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *