दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj freedom 125 भारत में हुई लॉन्च 70 पैसे पर किलोमीटर में

दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj freedom 125 भारत में हुई लॉन्च 70 पैसे पर किलोमीटर में

Bajaj Freedom 125: भारतीय ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में सदियों से बजाज कंपनी ने अपनी धाक बनाये हुए है और उसी धाक को बरक़रार रखते हुए बजाज ने दुनिया की पहली CNG से चलने वाली बाइक बजाज फ्रीडम 125 को भारत के पुणे शहर में 5 जुलाई को हुए एक इवेंट में लॉन्च किया है। तीन वेरिएंट में उपलब्ध, सीएनजी बाइक की कीमतें 95,000 रुपये से शुरू होती हैं और 1.10 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। जो अलग – अलग राज्य में अलग – हो सकती है।

Bajaj Freedom 125 CNG Mileage:

अगर बात करे बजाज फ्रीडम 125 के माइलेज की तो CNG सेगमेंट में यह बाइक आपको बहोत अच्छा माइलेज देगी जिसमे 1 किलो सीएनजी में यह आपको 102 किलोमीटर तक का एक अच्छा माइलेज देगी। सीएनजी की वर्तमान कीमत देखे लगभग 85 रूपये किलो के हिसाब से आती है जिसमे यह आपको 1 रूपये किलोमीटर से भी कम कीमत पर आप इसका लुफ़्त उठा सकते है।

Bajaj Freedom 125 ex showroom price:

बजाज फ्रीडम 125 के सीएनजी सेगमेंट की अगर कीमत की बात करे तो इसकी जो ex showroom कीमत रहने वाली है वो 95000 रूपये से 1,10,000 रूपये रहने वाली है।

Bajaj Freedom 125 CNG on road price:

बजाज फ्रीडम 125 के सीएनजी सेगमेंट में अगर इसकी ऑन रोड कीमत की बात करे तो यह आपको इसकी एक्स शोरूम कीमत में RTO + इंश्योरेंश के पैसे जोड़ने के बाद बजाज फ्रीडम 125 CNG on road price जो निकलकर आती है वो लगभग 1,27,000 रूपये के लगभग आती है।

Bajaj Freedom 125 CNG tank capacity:

बजाज फ्रीडम 125 के अगर सीएनजी सेगमेंट में इसकी जो टैंक की क्षमता की बात करे तो इसमें आपको 2 किलो की कैपेसिटी मिलती है जो एक बात फुल होने के बाद लगभग 330 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है जो की एक बहोत अच्छा विकल्प शाबित हो सकता है।

दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj freedom 125 भारत में हुई लॉन्च 70 पैसे पर किलोमीटर में
दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj freedom 125 भारत में हुई लॉन्च 70 पैसे पर किलोमीटर में
Bajaj Freedom 125 इंजन:

बजाज फ्रीडम 125 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। सीएनजी टैंक को सीट के नीचे बड़े करीने से रखा गया है। इंजन 9.5 पीएस और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

बजाज फ्रीडम 125 FAQs?

बजाज फ्रीडम 125 CNG on road price?

बजाज फ्रीडम 125 के सीएनजी सेगमेंट में अगर इसकी ऑन रोड कीमत की बात करे तो यह आपको इसकी एक्स शोरूम कीमत में RTO + इंश्योरेंश के पैसे जोड़ने के बाद बजाज फ्रीडम 125 CNG on road price जो निकलकर आती है वो लगभग 1,27,000 रूपये के लगभग आती है।

बजाज फ्रीडम 125 CNG Mileage?

अगर बात करे बजाज फ्रीडम 125 के माइलेज की तो CNG सेगमेंट में यह बाइक आपको बहोत अच्छा माइलेज देगी जिसमे 1 किलो सीएनजी में यह आपको 102 किलोमीटर तक का एक अच्छा माइलेज देगी। सीएनजी की वर्तमान कीमत देखे लगभग 85 रूपये किलो के हिसाब से आती है जिसमे यह आपको 1 रूपये किलोमीटर से भी कम कीमत पर आप इसका लुफ़्त उठा सकते है।

Read More…KTM RC 390: शानदार कीमत और फीचर्स के साथ स्पोर्ट्स बाइक

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *