NewsBima

boAt Lunar Oasis Smartwatch : Boat लेकर आया है MapmyIndia Navigation के साथ नई स्‍मार्टवॉच

July 6, 2024 | by kalpana rana

boAt Lunar Oasis Smartwatch Boat लेकर आया है MapmyIndia Navigation के साथ नई स्_मार्टवॉच

     boAt Lunar Oasis Smartwatch: बॉट ने हालही अपना ब्‍लूटूथ स्‍पीकर Stone Lumos लॉन्‍च किया था और अब नई स्‍मार्टवॉच भी लॉन्‍च कर दी है जिसमे कुछ अलग फीचर्स भी देखने को मिलेगें और प्रीमियम डीजाइन भी।

     इस स्‍मार्टवॉच मे हेल्‍थ ट्रेकर, आउटडोर एक्टिविटी और SPO2 जैसे फीचर्स तो मिलते ही है लेकिन always on display और Functional crown जैसे फीचर्स भी दिये गये है। इसमे ऑनबोर्ड जीपीएस देखने को मिलेगा जिसके लिए मैप देखने हेतु आपको मोबाइल की आवश्‍यकता नही होगी, और क्‍या-क्‍या खासियत है इस स्‍मार्टवॉच की, आइये जानते है-

boAt Lunar Smartwatch Specs

     इस स्‍मार्टवॉच मे राउण्‍ड शेप डायल देखने को मिलेगा जो कि मेटल बिल्‍ड है साथ ही इसका स्‍ट्रैप भी मेटल के साथ मैग्‍नेटिक सिलिकन बिल्‍ड है। इसमे 1.43 इंच का एमोलेड डिसप्‍ले दिया गया है जिसकी 600 निट्स की पीक ब्राइटलेस है।

boAt Lunar Oasis Smartwatch : Boat लेकर आया है MapmyIndia Navigation के साथ नई स्‍मार्टवॉच
boAt Lunar Oasis Smartwatch : Boat लेकर आया है MapmyIndia Navigation के साथ नई स्‍मार्टवॉच

     बॉट द्वारा दावा किया गया है कि इसमे मिलने वाला प्रोसेसर X1 इसकी स्‍पीड और Smoothness को दोगुना कर देगा।  

     इस डिसप्‍ले मे Always on फीचर मिलता है। इसके दाहिने तरफ दो बटन दिये गये है जिसमे एक Functioning crown के लिए है। इसमे DIY वॉच फेस का फीचर भी दिया गया है जिससे एनिमेटेड वॉच फेस Create किये जा सकते है।

     यह स्‍मार्टवॉच आपको ऑनबोर्ड GPS के साथ ही turn-by-turn नेवीगेशन ऑफर करती है जो कि mapmyIndia द्वारा प्रोवाइड किया गया है, आपको नेवीगेशन के लिए स्‍मार्टफोन की भी आवश्‍यकता नही होगी।

     इन फीचर्स के अलावा भी इस स्‍मार्टवॉच मे हार्ट रेट, स्‍लीप मोड, SPO2 लेवल, स्ट्रेस लेवल, आउटडोर एक्टिविटी आदि फीचर्स दिये गये है। इसके अतिरिक्‍त इसमे आपको क्‍विक स्‍कैनिंग के लिए QR Tray, इमरजेंसी SOS, वॉइस कॉल, ऐप नोटिफिकेशन, टेक्‍स्‍ट रिप्‍लाई आदि फीचर्स भी दिये गये है।

     यूजर्स इस स्‍मार्टवॉच मे कैमरा, म्‍यूजिक और वेदर अपडेटस आदि कन्‍ट्रोल कर पायेगें साथ ही इसमे स्‍पीकर और माइक्रोफोन इनबिल्‍ट होने से किसी कॉल पर बात भी कर पायेगें। इस स्‍मार्टवॉच मे Water, Splash Sweat और Dust proof बनाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

boAt Lunar Oasis Smartwatch Price

     बोट द्वारा यह स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च की जा चुकी है यह Flipkart पर उपलब्‍ध है। इसकी कीमत 3,599/- रखी गई है लेकिन जल्‍द ही Flipkart पर आने वाले सेल मे इसकी कीमत कम होने की उम्‍मीद की जा रही है।

     यह स्‍मार्टवॉच तीन कलर्स मे उपलब्‍ध है जो कि एक्टिव ब्‍लैक, ऑलिव ग्रीन और स्‍टील ब्‍लैक है। इसकी डायल साइज 36.3mm है वहीं यदि आप इसके एक्टिव ब्‍लैक कलर वेरियंट को खरीदते है तो आपको 3,299/- रूपये ही देने होगें।    

boAt Lunar Oasis Smartwatch FAQs?

boAt Lunar Oasis Smartwatch Price?

बोट द्वारा यह स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च की जा चुकी है यह Flipkart पर उपलब्‍ध है। इसकी कीमत 3,599/- रखी गई है लेकिन जल्‍द ही Flipkart पर आने वाले सेल मे इसकी कीमत कम होने की उम्‍मीद की जा रही है।

boAt Lunar Oasis Smartwatch Gps?

इसमे ऑनबोर्ड जीपीएस देखने को मिलेगा जिसके लिए मैप देखने हेतु आपको मोबाइल की आवश्‍यकता नही होगी

Read More…Redmi A3X की कीमत और Specs का हुआ खुलासा जल्‍द बनेगा बजट किंग

Author

Spread the love

RELATED POSTS

View all

view all