BPCL share new break out

BPCL share new break out with 9.81%:पिछले 6 महीनों में दिया 51 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न

BPCL शेयर: ने आज किया धमाकेदार ब्रेकआउट, जो की  वर्तमान में 558.35  रु पर ट्रेड कर रहा है |  जिसने आज 516  के निचले स्तर से 572.40 रु तक की दमदार छलाँग लगाई |

BPCL share target :

BPCL (bhart petroleum Corporation Lt): इस share के धमाकेदर ब्रेकआउट के बाद 650 के स्तर पर कुछ दिनों में जा सकता है, यह कम्पन्नी पैट्रोलियम के साथ-साथ गैस का भी कार्य करती है | 

BPCL share dividends :

इस शेयर ने मार्च 2023 में  declear किया है, की वह 4 रु प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगा जो की वर्तमान share price 558.35 का 0.72 % होगा |  यह कम्पन्नी गत 5 वर्षो से अच्छा प्रदर्शन कर रही है और डिविडेंड भी दे रही है | 

bpcl शेयर price target :

bpcl शेयर के अगर फ्यूचर की बात करे तो इसमें अगर आप होल्ड कर सको तो आने वाले कुछ दिनों में यह अपने निवेशको को ओर भी अच्छा रिटर्न देगा इसमें कोई डॉउट नहीं है। bpcl की पिछले 6 महीनो की रिपोर्ट देखें तो इसने अपने निवेशकों को 51 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है जिससे यह संभव है की फ्यूचर में भी यही ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

bpcl शेयर call :

गणेश डोंगरे मैनेजर आनंद राठी टेक्निकल रिसर्च टीम ने भी इस शेयर को लेकर निवेशकों को अच्छे संकेत दिए है जिसके बाद निवेशकों को काफी हद तक इसके टारगेट प्राइस को लेकर किसी तरह का डॉउट नहीं होगा।

Author

  • Krishan Sharma

    बचपन से ही मुझे शेयर बाजार के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती थी, यही जिज्ञासा धीरे-धीरे पनपने लगी और मै समाचार पत्रिका के माध्यम से इसके बारे में जानकारी जुटाने लगा, कम मेहनत और सही जानकारी से इसमें मैंने लोगो को पैसे कमाते हुए टेलीविजन के जरिये देखा और यह मेरी रूचि को और बढ़ाने लगा, बाद में पता लगा की इसमें मेहनत, सही जानकारी के साथ-साथ स्वयं का पैसा होना आवश्यक है क्योंकि इसमें "रो मेटेरियल" पैसा ही है | इसके बाद मैंने 2016 में शेयर बाजार का ऑनलाइन कोर्स किया | मैंने FNO ट्रेडिंग में भी अपना हाथ आजमाया जिसमे 60% से 70% तक मै सफल रहा | मेरा मुख्ये फोकस स्विंग ट्रेडिंग पर होता है | मै www.newsbima.com के पाठकों के साथ शेयर बाज़ार से जुडी नवीनतम जानकारी साझा करता हूँ |

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *