टेस्ला EV के एडवांस फीचर्स मिलेंगे मात्र 8 लाख की EV BYD Seagull कार में कीमत से लेकर लॉन्च तक की पूरी जानकारी

टेस्ला EV के एडवांस फीचर्स मिलेंगे मात्र 8 लाख की EV BYD Seagull कार में कीमत से लेकर लॉन्च तक की पूरी जानकारी

BYD Seagull: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा EV कार्स के इम्पोर्ट पर दी गई छूट के बाद अब विदेशी कम्पनिया भी भारत में आकर अपनी EV CARS को भारत में आसानी से सेल कर सकते है इसके बाद EV cars का इम्पोर्ट आसान होने के बाद BYD सीगल 15 जुलाई 2024 तक भारत में अपनी पहली ev कार लॉन्च करने जा रही है

ऐसे में टाटा की टियागो EV की मुश्किलें बढ़ाने जा रही है EV BYD सीगल यह एक चाइनीज कंपनी है जो मूल रूप से EV सेगमेंट की गाड़ियों के लिए बैटरी निर्माण करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है

अगर बात करे टेस्ला EV CARS की तो उसमे उपयोग में ली जाने वाली बैटरी भी इसी कंपनी द्वारा बनाई जाती है। BYD सीगल ने 2023 से ही EV CARS का काम स्टार्ट किया है। चाइनीज मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो BYD सीगल अपनी EV CARS से युवा लोगों को ध्यान में रखकर काम करती है जिस से की ज्यादातर यूथ का ध्यान वो अपनी EV CARS की और आकर्षित कर सके।

BYD Seagull launch date in India:

EV BYD सीगल भारत में अपनी पहली EV कार लॉन्च करने जा रही है ऐसे में कंपनी की तरफ से लॉन्च दिनाक को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह जुलाई महीने में अपनी पहली EV कार को भारत में लॉन्च कर सकती है।

टेस्ला EV के एडवांस फीचर्स मिलेंगे मात्र 8 लाख की EV BYD Seagull कार में कीमत से लेकर लॉन्च तक की पूरी जानकारी
टेस्ला EV के एडवांस फीचर्स मिलेंगे मात्र 8 लाख की EV BYD Seagull कार में कीमत से लेकर लॉन्च तक की पूरी जानकारी

BYD Seagull Price:

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो BYD सीगल अपनी इस EV कार की जो कीमत रखने जा रही है वो है 8 लाख से 10 लाख रूपये एक्स शोरूम रहने वाली है इस रेंज के बिच में जो की टाटा की टिआगो EV के लिए एक बड़ा कॉम्पिटिशन माना जा रहा है।

BYD Seagull battery capacity:

EV BYD सीगल एक चाइनीज EV निर्माता कंपनी है इसमें अगर बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो 30.08 KWH के साथ एक बार फुल चार्ज होने पर 305 किलोमीटर तक की रेंज तक आप गाड़ी चला सकते है।

EV BYD सीगल top speed:

इसकी जो टॉप स्पीड है जो कंपनी द्वारा बताई गई है वो 130 km/h (81 mph) जो की इस रेंज में EV CARS के लिए काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

Read More…दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj freedom 125 भारत में हुई लॉन्च 70 पैसे पर किलोमीटर में

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *