NewsBima

Chamkila का Trailer रीलिज हुआ यूट्यूब पर दिलजीत दिख रहे बदले हुए अवतार मे

March 28, 2024 | by kalpana rana

Chamkila का Trailer रीलिज हुआ यूट्यूब पर दिलजीत दिख रहे बदले हुए अवतार मे

Chamkila Trailer नेटफ्लिक्‍स इंडिया के चैनल पर आ चुका है। ट्रेलर पर दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाऐं आ रही है। यह फिल्‍म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है जिसमे दिलजीत दोसांझ ‘चमकीला’ का किरदार निभा रहे है उनके साथ मे परणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली है।

Chamkila का Trailer रीलिज हुआ यूट्यूब पर दिलजीत दिख रहे बदले हुए अवतार मे

2.38 मिनट के इस ट्रेलर को अब तक लगभग 2 मिलियन लोगों द्वारा देखा गया है साथ ही 30 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स भी किये जा चुके है। इस ट्रेलर पर अब तक लगभग 1 हजार कॉमेंट भी किये गये है। दिलजीत ‘चमकीला’ के किरदार मे शानदार नजर आ रहे है, उनके पंजाबी होने का फायदा पर्दे पर साफ नजर आता है क्‍योंकि अमर सिंह चमकीला भी पंजाबी सिंगर रह चुके है।

यदि बात की जाये अमर सिंह चमकीला की तो वे पंजाबी गायकी के जाने माने कलाकार होने के साथ ही पंजाबी गायकी इतिहास के सबसे बड़े कलाकारों मे से एक है। उन्‍होने 80 के दशक मे अपनी गायकी और लाइव शो से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया जिसका जल्‍द ही खामियाजा भी उन्‍हे भुगतना पड़ा अपनी जान गंवाकर। एक लाइव शो शुरू होने से पहले ही उनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।  

Chamkila Release Date:

चमकीला मूवी 12 अप्रेल 2024 को रीलिज होगी लेकिन यह फिल्‍म सिनेमाघरों मे रीलिज न होकर ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Netflix पर रीलिज होगी। यदि आप इस मूवी को देखना चाहते है तो अपको Netflix का सब्‍सक्रिप्‍शन लेना पड़ेगा।

Chamkila Cast:

Chamkila movie की कास्‍ट की बात की जाये तो Diljit Dosanjh इस फिल्‍म का मुख्‍य किरदार ‘अमर सिंह चमकीला’ का रोल प्‍ले करते नजर आयेगें वही परिणीती चोपड़ा उनकी पत्‍नी ‘अमरजोत’ का किरदार निभाया है।

इस फिल्‍म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक ‘इम्तियाज अली’ ने किया है वहीं इस मूवी मे संगीत मशहूर संगीतकार ‘ए आर रहमान’ मे दिया है वही प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान ने कई गानों को अपनी आवाज दी है।

Read More….Trust Fintech Limited IPO Detail:आईपीओ से जुडी जानकारी

Author

Spread the love

RELATED POSTS

View all

view all