ChatGPT फ्री यूजर्स भी पेड यूजर्स को मिलने वाले फिचर्स का लाभ उठा पायेंगे
ChatGPT यूज करने वालों के लिए OpenAI ने जबरदस्त कदम उठाया है, अब ChatGPT को फ्री यूज करने वाले उन सभी फिचर्स का लाभ उठा पायेंगे जो कि किसी Paid User को मिलते थे हालांकि कुछ सीमाऐं रखी गयी है। OpenAI ने हालही ‘मेमोरी’ फिचर लॉन्च किया था जो कि Paid users के लिए था लेकिन अब यह फिचर फ्री यूजर को भी मिलने वाला है।
OpenAI के नये ChatGPT 4o के साथ फ्री यूजर्स को Paid यूजर्स की तरह ही सभी फिचर्स का एक्सेस मिलेगा। OpenAI के अनुसार ChatGPT 4o टेक्स्ट, वॉइस आदि मे पिछले वर्जन से काफी एडवांस है, पिछले वर्जन मे जहां paid यूजर्स हर तरह के फिचर्स का उपयोग कर पाते थे जबकि फ्री यूजर्स के लिए लिमिटेशन थी लेकिन GPT 4o मे सभी यूजर्स को समान सुविधा दी गई है।
Table of Contents
रिपोर्टस के अनुसार यह नया वर्जन चैटबॉट और इंसानी संवाद को और बेहतर बनायेगा। यह किसी भी प्रकार का टेक्स्ट, वॉइस और इमेज कमांड accept करता है साथ ही यूजर के निर्देशानुसार टेक्स्ट, वॉइस कॉम्बिनेशन जनरेट भी कर सकता है। जहां GPT 4 मे इस तरह की सुविधाऐं Paid यूजर्स को मिल रही थी अब 4o मे सभी के लिए फ्री कर दी गई है हालांकि कुछ लिमिटेशन के साथ।
ChatGPT 4o feature
OpenAI द्वारा दावा किया गया है कि यह वर्जन किसी भी उपलब्ध अन्य वर्जन से बेहतर है इस वर्जन की डिटेलिंग मे काफी काम किया गया है। कम्पनी द्वारा यह भी दावा किया गया है कि भविष्य मे इसे और भी बेहतर बनाया जाएगा जिससे कि किसी वॉइस सैम्पल या वीडियो का हुबहु AI वर्जन बनाया जा सके। इस नये वर्जन के साथ यूजर एक्सस को और भी आसान, स्पीडी किया गया है। चैटजीपीटी अब 50 भाषाओं मे उपलब्ध है, इंडिया टूडे कि रिपोर्ट के अनुसार यदि यूजर किसी मेन्यू की फोटो लेता है तो GPT 4o उसको ट्रांसलेट ही कर पायेगा बल्कि उस फूड का इतिहास और अन्य फूड recommend भी करेगा।
ChatGPT 4o limitations
जहां कम्पनी द्वारा फ्री यूजर्स को सभी Paid यूजर्स की तर्ज पर सभी फिचर्स का लाभ उठा पाने का दावा किया जा रहा है वहीं कुछ लिमिटेशन भी रखी गई है। GPT 4o का यूज करने वाले फ्री यूजर्स एक सीमा तक मेसेज, वॉइस या वीडियो सैंपल भेज सकते है उसके बाद वो पुराने वर्जन पर शिफ्ट हो जायेंगे।
Read More…TBI Corn Limited IPO & GMP Detail: यह IPO कर सकता है आपका पैसा डबल