CMF Phone 1 Review: खरीदने से पहले जाने क्या इसकी हाइप Worth है
CMF Phone 1: Nothing के ही सब ब्राण्ड CMF ने अपना पहला फोन भारत मे लॉन्च कर दिया है। इसको 8 जुलाई को Flipkart पर लॉन्च किया जा चुका है जल्द ही इसकी सेल भी देखने को मिलेगी।
काफी दिनों से यूनिक डिजाइन और रिमूवेबल बैक पैनल के कारण यह मोबाइल चर्चा का विषय बना हुआ था लेकिन अब जबकि यह लॉन्च हो चुका है और फीचर्स के अलावा इसकी कीमत और Performance हमारे सामने है तो साफ हो जाएगा कि जिस तरह की इस हाइप बनाई गई थी क्या वो जायज थी। आइये जानते है इस डिवाइस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां-
Table of Contents
CMF Phone 1 Specification
Design: इस फोन के कुछ फोटोज पिछले समय मे सोशल मीडिया पर वायरल हुए है जिसमे इसकी यूनिक डिजाइन ने काफी हाइप बनाई थी। इसमे प्लास्टिक का बैक पैनल दिया गया है जो कि रिमूव हो सकता है और उसकी जगह दूसरा बैक पैनल लगाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको 1499/- रूपये खर्चने पडेगें।
नया बैक पैनल चार कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमे ब्लैक, ऑरेंज, ग्रीन और ब्लू है। बैक पैनल खरीदने के साथ इसमे पैनल रिमूव करने के लिए टूल दिया गया है जिसकी सहायता से इसके नीचे की तरफ आने वाला मल्टीयूजेबल बटन भी रिमूव किया जा सकता है।
इन चीजों के अलावा डिजाइन मे कुछ ज्यादा खास नही है, पोर्ट्स मे टाइप-सी, स्पीकर ग्रील, पावर बटन, नॉइस कैंसेलेशन और वाल्यूम रॉकर्स मिल जाते है।
Display: इस फोन मे एक 6.67 इंच का FHD+ Super Amoled Display दिया गया है जो कि 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आता है वही इसमे 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Processor: इसमे विश्व का पहला MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलेगा जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रोसेसर है। इसका Antutu Score लगभग 6,37,000 है।
Software: यह फोन out of the box, Nothing OS 2.6 पर आता है जो कि Android 14 पर बेस्ड है, कम्पनी ने इस फोन के साथ 2 मेजर अपडेट्स और 3 साल तक के सिक्यारिटी अपडेट्स देने का दावा किया है।
Camera: यह ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया वही 2 मेगापिक्सल का प्रोट्रेट कैमरा दिया गया है इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Additional Features: इस डिवाइस मे 5000 Mah की बैटरी मिलेगी जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ ही 5 वॉट रिवर्स Wired चार्जिंग सपोर्ट करता है। कम्पनी द्वारा दावा किया गया है यह फोन मात्र 20 मिनट मे 50% चार्ज हो सकेगा।
कनेक्टिविटी की बात की जाये इसमे 9 5G बैण्डस, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है हालांकि NFC का सपोर्ट नही दिया गया है। इसके अलावा इसमे IP52 रेटिंग भी दी गई है।
CMF Phone 1 Launch Date
Nothing द्वारा यह फोन 8 जूलाई को दोपहर 2:30 बजे Flipkart पर लॉन्च किया जा चुका है साथ ही दो अन्य प्रोडक्ट CMF Watch 2 और Buds भी लॉन्च किए गये है जल्द ही इनकी सेल भी देखने को मिलेगी।
CMF Phone 1 Price in India
यह फोन दो वेरियंट्स के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे बेस वेरियंट 6Gb+128Gb है वही दूसरा वेरियंट 8Gb+128Gb है। इसके बेस वेरियंट की कीमत 15,999/- रखी गई है लेकिन कार्ड डिस्काउण्ट के बाद यह 14,999/- मे मिल जाएगा वहीं इसका हायर वेरियंट 17,999/- का है जो कि कार्ड डिस्काउण्ट के साथ 16,999/- मे मिल जाएगा।
CMF Phone 1 Review
इस मोबाइल की डिजाइन देखने मे काफी कूल और यूनिक लगती है साथ ही बैक पैनल रिमूव करने का कन्सेप्ट भी नया है जो कि फोन को यूनिक तो बनाता है।
इसका डिसप्ले अच्छा दिया गया है खासकर इस प्राइस रेंज मे सुपर एमोलेड डिसप्ले कम ही मोबाइल्स मे देखने को मिलते है। इसमे कलर्स को अच्छे से बैलेंस किया गया है।
इसमे मिलने वाला प्रोसेसर आपको निराश कर सकता है। इसमे Dimensity 7300 दिया गया है जो कि देखने मे Dimensity 7200 का Successor लगता है लेकिन असल मे यह 7200 जितना अच्छा Perform नही करता है।
दरअसल Dimensity 7200 के CPU मे maximum Clock speed 2.8Ghz है वही 7300 मे यह 2.5Ghz देखने को मिलती है। वहीं 7200 के GPU की बात जाये तो इसमे Mali G610 MC4 दिया गया है जबकि 7300 मे G615 MC2 दिया गया है।
दोनो के Geekbench Score मे देखा गया है कि सिंगल कोर मे 7200 तो मल्टी कोर मे 7300 ज्यादा अच्छा Perform करता है।
ऑवरआल यदि प्राइस के हिसाब से बात की जाये तो इसमे मिलने वाला प्रोसेसर बुरा नही कहा जा सकता है क्योंकि कई मोबाइल कम्पनियां इस प्राइस मे Dimensity 6300 या 7020 भी ऑफर कर रही है।
इसमे रैम टाइप LPDDR4X दी गई है जबकि स्टोरेज टाइप UFS 2.2 देखने को मिलती है जो कि बेहतर दी जा सकती थी।
कैमरा की बात की जाये तो इसमे कोई OIS सपोर्ट देखने को नही मिलेगा न ही किसी सेंसर का सपोर्ट दिया गया है जबकि इस कीमत के कई मोबाइल्स मे OIS के साथ-साथ Sony या Samsung के सेंसर भी मिल जाते है हालांकि इसमे 4K,30FPS वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है लेकिन यह फोन कैमरा के लिहाज से उतना अच्छा नही है।
यह एक बजट फोन होने के बावजूद इसमे चार्जर नही मिलता जिससे इस फोन की कीमत भी बढ़ जाती है, यह यूजर को 799/- मे अलग से खरीदना पड़ेगा।
CMF Phone 1 Competitors
इस प्राइस रेंज मे वर्तमान मे कई मोबाइल उपलब्ध है जो CMF के इस फोन को कड़ी टक्कर दे सकते है। इनमे Realme P1, Moto G54 और Redmi Note 13 Pro है हालांकि किसी भी फोन मे चीजे उतनी बैलेंस नही जितनी इस मोबाइल है लेकिन Iqoo Z9 भी कार्ड ऑफर्स के साथ लगभग 16 से 17 हजार मे मिलता है तो मुकाबला कांटे का हो सकता है।
Iqoo Z9 हर मामले मे CMF Phone 1 से बेहतर है चाहे प्रोसेसर हो या फिर कैमरा। Iqoo के इस डिवाइस मे Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही कैमरा मे OIS के साथ Sony IMX882 सेंसर भी दिया गया है।
Conclusion
यदि इसके बेस वेरियंट को खरीदा जाये तो यह 15000/- रूपये मे बढि़या डील है लेकिन इसके हायर वेरियंट को खरीदने से पहले Iqoo Z9 के बारे मे भी सोचा जा सकता है।
CMF Phone 1 FAQs?
CMF Phone 1 Processor?
इसमे विश्व का पहला MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलेगा जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रोसेसर है। इसका Antutu Score लगभग 6,37,000 है।
CMF Phone 1 Launch Date?
Nothing द्वारा यह फोन 8 जूलाई को दोपहर 2:30 बजे Flipkart पर लॉन्च किया जा चुका है
Read More..OnePlus Nord 4 के भारत मे लॉन्च होने से पहले ही लीक्स आये सामने
One Comment