CSK Vs GT मैच मे चेन्‍नई सुप‍रकिंग्‍स पड़ी भारी गुजरात टाइटंस पर

CSK Vs GT: मैच चेन्‍नई के चिदंबरम क्रिकेट स्‍टेडियम मे खेला गया जिसमे चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने गुजरात टाइटंस पर एकतरफा जीत दर्ज की इसके साथ ही चेन्‍नई लगातार दो मैच जीतकर अंकतालिका मे शीर्ष पर काबिज हो गई है। चेन्‍नई के हॉम ग्राउण्‍ड पर खेला गया ये मैच रोमाचंक नही रहा,  इस मैच मे चेन्‍नई ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रनों का विशाल लक्ष्‍य खड़ा कर दिया जिसके जवाब मे गुजरात की टीम 143 रन ही बना सकी।

CSK Vs GT मैच मे चेन्‍नई सुप‍रकिंग्‍स पड़ी भारी गुजरात टाइटंस पर

CSK Vs GT मे चमके Rachin Ravindra & Shivam Dube

चेन्‍नई की तरफ से पहले बल्‍लेबाजी करने आये रचिन रविन्‍द्र ने धुआंधार शुरूआत की उन्‍होने 20 गेंदो का सामना करते हुए 6 चौको और 3 छक्‍कों की मदद से 46 रन की पारी खेली उनका साथ रितुराज गायकवाड़ ने बखूबी निभाया उन्‍होने भी 36 गेंदो पर 46 रन की पारी खेली हालाकि उनका शुरूआत मे स्लिप मे साई किशोर ने आसान कैच छोड़ दिया जिसका खामियाजा गुजरात को भुगतान भी पड़ा।

इसके बाद खेलने आये शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ 51 रन की पारी खेलकर 206 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा कर दिया। उन्‍होने 23 गेंदो का सामना किया जिसमे 2 चौको और 5 छक्‍कों की मदद से 51 रन बनाये।

चेन्‍नई की बल्‍लेबाजी के सामने गुजरात के गेंदबाज सामान्‍य नजर आये जबकि चेन्‍नई के गेंदबाजो ने अपना प्रभाव दिखाते हुए गुजरात के बल्‍लेबाजों को सस्‍ते मे निपटा दिया।

CSK Vs GT मैच मे भी फ्लॉप रहे Shubman Gill   

206 रनों के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत अच्‍छी नही रही और उनके स्‍टार बल्‍लेबाज शुभमन गिल 8 रनों के निजी स्‍कोर पर आउट हो गये इसके बाद कोई भी बल्‍लेबाज प्रभावित नही कर सका और गुजरात का इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस पिछले मैच मे भी मुम्‍बई इंडियंस ने हारते हारते बची थी लेकिन इस मैच मे वे सफल नही हो सके। चेन्‍नई की तरफ से सर्वाधिक शिवम दुबे ने स्‍कोर किया वही गुजरात की तरफ से साईं सुदर्शन ने सर्वाधिक 37 रन बनाये। चेन्‍नई की ओर से दीपक चाहर, मुस्‍तफिजुर रहमान और तुषार देशपाडें ने 2-2 विकेट लिये। यह मैच पूरी तरीके से चेन्‍नई ने डॉमिनेट किया।

Read More….ipl toss today: आज लखनव सुपरजॉइंट्स के साथ एसमएस स्टेडियम में होगा मुकाबला

Author

Spread the love

1 thought on “CSK Vs GT मैच मे चेन्‍नई सुप‍रकिंग्‍स पड़ी भारी गुजरात टाइटंस पर”

Leave a Comment