DC vs KKR Match Preview: दिल्ली कैपिटल्स के पास मौका अंक तालिका मे दूसरे स्थान पर पहुंचने का
DC vs KKR : आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डन्स मे शाम 7:30 से खेला जाएगा इसके साथ DC के पास मौका है कि वह अंकतालिका मे दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है। वर्तमान मे दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर काबिज है उसके 10 मैचों मे 5 हार और 5 जीत के साथ 10 अंक है वहीं अन्य टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनउ सुपर जाएटंस के भी 10 अंक ही है लेकिन बेहतर रन रेट के कारण अंक तालिका मे दिल्ली कैपिटल्स से उपर है।
Table of Contents
यदि बात की जाये कोलकाता नाइट राइडर्स की तो वो भी पीछे नही है वह पहले से ही अंकतालिका मे दूसरे स्थान पर है लेकिन अगर यह मैच वे जीतते है तब भी वे दूसरे स्थान पर ही बने रहेगें क्योंकि राजस्थान रॉयल्स पहले ही 9 मैचों मे 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है परन्तु कोलकाता यह मैच जीतने की स्थिति मे क्वालिफाई का रास्ता आसान कर सकती है।
DC vs KKR Match Preview: Rishabh Pant भी पहुंच चुके है ऑरेंज कैप की रेस मे
रिषभ पंत की हालिया फॉर्म ने दिल्ली को क्वालिफाई करने के रेस मे बना रखा है, रिषभ ने 10 मैचों मे 46.38 के औसत से 371 रन बनाये है और वो ऑरेंज कैप की रेस मे छठे स्थान पर है। रिषभ पंत के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का कोई अन्य खिलाड़ी इस लिस्ट मे नही है फिर भी ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शानदार पारियां खेलकर अपनी स्ट्रेन्थ दिखा चुके है।
DC vs KKR Match Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनिल नरेन और फिल सॉल्ट पर रहेगी नजर
सुनिल नरेन का प्रयोग कोलकाता की टीम ने अच्छे से किया है उनको ओपनिंग मे भेजने से टीम को अच्छे रिर्टन्स मिल रहे है। ओपनिंग खेलते हुए सुनिल नरेन द्वारा शतक भी लगाया जा चुका है। ऑरेंज कैप की रेस मे वे सातवे स्थान पर है उन्होने 8 इनिंग्स मे 357 रन बनाये है जबकि उनके साथी फिल सॉल्ट ने 324 रन बनाये है।
DC vs KKR Match Preview: गेंदबाजी बन सकती है समस्या
IPL 2024 मे गेंदबाजी सभी टीमों की समस्या रही है। IPL मे फ्लेट पिचें बन रही है जिससे गेंदबाजों को कोई मदद नही मिल रही है जिससे सभी मैच हाई स्कोरिंग हो रहे है।
आज के मैच के बाद भी क्वालिफाई का रास्ता दोनो ही टीमो के आसान नही होने वाला है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के बाकी मैच राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चेलंजर्स बेंगलूरू और लखनउ से होने वाले है वहीं कोलकाता को भी मुंबई इंडियंस, लखनउ सुपर जायंटस, गुजरात टाइंटस और राजस्थान रॉयल्स से होगा।
Read More…Kotak Mahindra bank के शेयर हर माह दे रहा है Negative return: