Dmart share price target: Dmart share में आई 4.45% की तेजी

Dmart share price target: Dmart share में आई 4.45% की तेजी

Dmart share price target: आज प्रात: Avenue Supermarts शेयर ने Nse में 4238रू के उच्चतम स्तर पर कामकाज किया जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 4.45% की तेजी है | पिछले दिन इस शेयर ने 4056.35रु पर क्लोजिंग दी थी, आज इस शेयर ने 4091.50रु के निचे के स्तर पर भी काम किया, वर्तमान में यह 4180रु पर काम काज कर रहा है |

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इसे और बढ़ने की उम्मीद जताई है |

⇨ आज 21 मार्च को शेयर ने 52 week के स्तर 4,238रू पर काम किया |

⇨ यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है |

⇨ शेयर की अपर सर्किट लिमिट 20% रखी गई है |

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Dmart share price target:

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने उम्मीद जताई है की यह शेयर कुछ समय में 24% से 25% तक की तेजी बना सकता है, इसलिए इसने “बाय रेटिंग” दी है | 26 में से 11 एक्सपर्ट्स ने भी इस शेयर को “बाय रेटिंग” दी है | ब्रोकरेज फर्म ‘CLSA’ को उम्मीद है की वित्त वर्ष 2034 तक डी-मार्ट के स्टोर मौजूदा संख्या के तीन गुना हो जायेगे, वर्तमान में यह संख्या 341 है | क्योकि डी-मार्ट नये राज्यों में एंट्री करने के साथ-साथ अपने स्टोर का विस्तार भी कर रहा है |

Dmart share price target: Dmart share में आई 4.45% की तेजी

About Avenue Supermarts (Dmart share):

Avenue Supermarts Share Price: पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में करीब 21 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.65 प्रतिशत और पब्लिक की 25.35 प्रतिशत थी। एवेन्यू सुपरमार्ट्स, राधाकिशन दमानी की कंपनी है। यह सुपरमार्ट हाइपरमार्केट चेन D-Mart को ऑपरेट करती है |

Work of Avenue Supermarts (Dmart share):

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड रिटेल स्टोर्स के संचालन में संलग्न है। यह डी मार्ट, डी मार्ट मिनिमैक्स, डी मार्ट प्रीमिया, डी होम्स और डच हार्बर ब्रांडों के तहत संचालित होता है। यह बिस्तर और स्नान के लिए उत्पाद पेश करता है; डेयरी और जमे हुए; फल और सब्जियां; मिट्टी के बर्तन; खिलौने और खेल; प्लास्टिक के कंटेनर; घरेलू उपकरण; सामान; जूते; बच्चों के परिधान; महिलाओं के वस्त्र; पुरुषों के लिए परिधान; घर और व्यक्तिगत देखभाल; दैनिक आवश्यक वस्तुएँ; और किराना और स्टेपल। कंपनी की स्थापना राधाकिशन एस. दमानी ने 12 मई 2000 को की थी और इसका मुख्यालय भारत के ठाणे में है।

Read More…Mukka Proteins Limited IPO Detail:मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ

Author

  • Krishan Sharma

    बचपन से ही मुझे शेयर बाजार के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती थी, यही जिज्ञासा धीरे-धीरे पनपने लगी और मै समाचार पत्रिका के माध्यम से इसके बारे में जानकारी जुटाने लगा, कम मेहनत और सही जानकारी से इसमें मैंने लोगो को पैसे कमाते हुए टेलीविजन के जरिये देखा और यह मेरी रूचि को और बढ़ाने लगा, बाद में पता लगा की इसमें मेहनत, सही जानकारी के साथ-साथ स्वयं का पैसा होना आवश्यक है क्योंकि इसमें "रो मेटेरियल" पैसा ही है | इसके बाद मैंने 2016 में शेयर बाजार का ऑनलाइन कोर्स किया | मैंने FNO ट्रेडिंग में भी अपना हाथ आजमाया जिसमे 60% से 70% तक मै सफल रहा | मेरा मुख्ये फोकस स्विंग ट्रेडिंग पर होता है | मै www.newsbima.com के पाठकों के साथ शेयर बाज़ार से जुडी नवीनतम जानकारी साझा करता हूँ |

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *