Elvish Yadav news:एलवीश यादव का नया ठिकाना नोएडा की लुक्सर जेल हो गया है।
Elvish Yadav news: यू ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एलवीश यादव का पुलिस के आगे ‘सिस्टम हेंग’ हो गया है। रेव पार्टियो में स्मैक वेनम मामले में 14 दिन की न्यायीक हिरासत में भेजा गया है।
135 दिनों के बाद आचार संहिता लगते ही आख़िरकार एलवीश यादव को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है एलवीश के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के आलावा एनडीपीएस एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई है।
Table of Contents
Elvish Yadav news Snake venom case:
3 नवंबर 2023 को पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने एलवीश यादव व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर -49 में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया गया की एलवीश यादव की रेव पार्टी में सांपो के जहर का इस्तेमाल किया गया था।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और इसमें शामिल सपेरों को हिरासत में लिया गया और उनसे लगभग 9 सांपो को भी बरामद किया गया।
इस रेव पार्टी में एलवीश यादव का नाम आने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल बन गया और सुर्खियों में आने लगा पुलिस ने एलवीश यादव को पिछले साल नवंम्बर में नोटिस भिजवा कर एलवीश यादव को केश के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ की।
इसके बाद पुलिस ने फिर कभी एलवीश यादव को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया हालांकि पुलिस इस केश से जुड़े सभी लोगो से पूछताछ कर रही थी और इससे जुड़े सभी लिंक तलाश कर रही थी।
इसके दौरान एलवीश ने कई बार पुलिस को चुनौती भी दी लेकिन पुलिस की शक्ति व विवाद को बढ़ता देख के इन सब से यू टर्न भी ले लेता।
सोशल मीडिया पर Elvish Yadav ने दी थी पुलिस को खुली चुनौती:
रेव पार्टी में सांपो के जहर की सप्लाई करने के मामले में आरोपी एलवीश यादव ने फोरेंसिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस को खुली चुनौती दी थी उसने वीडियो जारी करते हुए कहा था की साबित करो की में रेव पार्टी में था।
इसके बाद पुलिस की जाँच में तेजी देखने को मिली पुलिस के अनुसार एलवीश ने यूट्यूब पर फरवरी में 13 मिनट 34 सेकंड का वीडियो जारी किया था। वीडियो में उसके सात 8 से 10 लोगो को दिखाया गया था जिसमे एलवीश रेव पार्टी में सांपो का जहर सप्लाई करने के बारे में बोल रहा था।
उसने फोरेंसिक लेब की रिपोर्ट का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि सांपो के जहर को लेब में टेस्ट कराओगे तो जहर ही आयेगा। में नोएडा की रेव पार्टी में नहीं था। में मुंबई में था, हो सकता है मुंबई में कोई नोएडा हो।
हालांकि इसके अगले ही दिन एलवीश यादव ने यूटर्न लिया और यूपी पुलिस को अच्छा बताते हुए एक वीडियो जारी किया।
आचार संहिता लगते ही Elvish Yadav गिरफ्तार:
लम्बे समय तक Snake venom Case में एलवीश यादव का नाम आने के बाद भी पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार नहीं किये जाने पर नोएडा पुलिस सवालो के घेरे में रही, लेकिन आम चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस ने अपनी ताकत दिखाई और एल्विश को दबोच लिया।
दरअसल, एलवीश के हरियाणा और दिल्ली के कई बड़े राजनेताओं से अच्छे सम्बन्ध है जिसके चलते पुलिस भी जाँच को धीरे – धीरे आगे बढ़ा रही थी अब आचार संहिता लगते ही पुलिस ने सक्रिय होकर उसे गिरफ़्तार कर लिया।
Elvish Yadav की जमानत होना मुश्किल:
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत केस दर्ज की है और सबूत इकठे किये है इस केस में अगर एलवीश को कोर्ट द्वारा सजा दी जाती है तो एलवीश को जमानत मिलना और भी मुश्किल हो जायेगा।
Elvish Yadav का नया ठिकाना लुक्सर जेल:
गिरफ़्तारी के बाद से अब एलवीश यादव का नया ठिकाना नोएडा की लुक्सर जेल हो गया है।
Read More…Carry Minati क्या ‘Love Sex Aur Dhokha 2’ मे नजर आयेगें
2 Comments