Esprit Stones Limited share price यह शेयर हुआ 93.15 रुपये पर लिस्ट:-
Esprit Stones Limited share price यह शेयर आज दिनांक 02 अगस्त 2024 को अपनी निर्धारित अधिकम कीमत 87 रु से 6.15 रूपये बढ़कर 93.15 रु की कीमत पर लिस्ट हुआ है| आज इस शेयर की शुरुआत 93.15 रु से हुई | यह प्राइस इस शेयर की न्यूनतम कीमत थी और इसकी अधिकतम कीमत 97.80 रु रही है |
आज पुरे दिन यह शेयर अपर सर्किट में लॉक रहा और इसी कीमत (खबर लिखे जाने तक)14,57,315 की वॉल्यूम के साथ काम-काज हुआ | अब यह तेजी कुछ दिनों तक इस शेयर में देखी जा सकती है | इस शेयर का अपर सर्किट बैंड 97.80 रु रहा जो 4.99% तेजी के बराबर है |
Table of Contents
Esprit Stones Limited Share Price ke Target:
आज दिनांक 02 अगस्त 2024 को यह शेयर, मार्किट में लिस्ट हुआ और इसने अच्छी तेजी बरक़रार रखी, अगर यह तेजी आगे भी रहती है तो यह शेयर और भी बढ़ सकता है | आज इस शेयर में लोअर सर्किट 88.50 रु का था और अपर सर्किट बैंड 97.80 रु रहेगा | अधिकतर संभावना इस शेयर की अपर सर्किट में ही रहने की है आगे भी इस शेयर में तेजी बरक़रार रह सकती है | आने वाले कुछ दिनों में यह शेयर 100 रु से 120 रु तक ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है |
Esprit Stones Limited share price ke Subscribe:
आज Esprit Stones Limited शेयर लिस्ट होने के साथ सब्सक्राइब आंकड़े भी अच्छे रहे | इस आईपीओ को 185.82 गुणा सब्सक्राइब किया गया था | इस शेयर के लिस्ट होने से पहले ग्रे-मार्केट में आईपीओ का अपेक्षित मूल्य 120.00 रु था, हालांकि इस शेयर की लिस्टिंग ग्रे-मार्केट के अपेक्षित मूल्य से 26.85 रु कम हुई | इसकी लिस्टिंग 93.15 रु पर हुई |
Esprit Stones Limited share price लिस्ट होने से पहले की GMP क्या थी:
Esprit Stones Limited शेयर के लिस्ट होने से पहले 7:03 तक इसकी GMP प्राइस 33 रु थी | जिसका लाभ\हानि % लगभग 37.93% था | ग्रे मार्केट के अनुसार अपेक्षित आईपीओ लिस्टिंग मूल्य 120रु था | एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का अधिकतम 87 रु था और यह बढ़कर 93.15 रु पर लिस्ट हुआ जो लगभग 7.07% की तेजी है |
Esprit Stones Limited share FAQs?
Esprit Stones Limited share की लिस्टिंग Price क्या है?
Esprit Stones Limited share की लिस्टिंग 93.15 रु है |
Esprit Stones Limited share की अंतिम अपेक्षित लिस्टिंग price क्या थी?
Esprit Stones Limited share price का अपेक्षित लिस्टिंग मूल्य 120.00 रु था |
Esprit Stones Limited share के कल के टार्गेट क्या हो सकते है?
Esprit Stones Limited share price के टार्गेट ऊपर की तरफ 100रु से 120 रु तक हो सकते है |
2 Comments