Gemini Google लेकर आया Chatgpt के टक्कर का AI tool: जैमिनी
Gemini, Google द्वारा हाल ही लॉन्च एक नया AI टूल है। जैमिनी को open ai के प्रसिद्ध AI tool, Chatgpt के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि open ai द्वारा काफी समय पहले Chatgpt लाया गया था जो काफी फेमस हुआ था।
गूगल द्वारा लाया गया यह पहला AI tool नही है इससे पहले भी गूगल bard ai ला चुका है अब यह लेटेस्ट ai tool, कुछ नये फिचर्स के साथ लॉन्च हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गूगल काफी समय से इस ai tool पर काम कर रहा था जिसे अब मूर्त रूप दिया गया है। इसे कम्प्यूटर्स के अलावा स्मार्टफोन्स मे यूज किया जा सकेगा।
हाल ही मे जेनरेटिव ai tools का प्रचलन काफी बढ़ा है। जेनरेटिव ai tools का उपयोग ai pictures बनाने से लेकर वीडियो बनाने तक किया जा रहा है। इसलिए इस आर्टिकल मे जानेगें कि क्या है जैमिनी tool और क्या है इसके उपयोग:-
Table of Contents
क्या है Gemini tool
जैमिनी गूगल का लेटेस्ट LLM (large language model) है जो नवीनतम तकनीकी पर आधारित एआइ टूल है जो कि आसानी text, images, audio, video आदि को एनालाइज कर सकता है। इसका चैट बॉट आपके question या problem को एनालाइज करके Accurate results provide करवायेगें।
Gemini ai features
इस ai tool मे computer vision, health detecting tool, coding solution etc फीचर्स मिलते है जिसकी मदद से ये टूल डेटा का एनालिसिस करके Accurate result देता है।
यह ai tool तीन मोड्स पर काम करता है नैनो, प्रो और अल्ट्रा। नैनो मोड अभी गूगल के डिवाइस पिक्सल 8 प्रो मे enable है जबकि अल्ट्रा मोड अगले वर्ष तक आने की संभावना है। यह ai tool मल्टी लैंग्वेज पर आधारित है मतलब इसके Chat bots से आप अंग्रेजी भाषा के अलावा भी अन्य भाषाओ मे Communicate कर पाओगे।
जैमिनी ai की limitations
वर्तमान मे यह ai tool केवल अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता है पर जेमिन आइ अल्ट्रा मे अन्य भाषाऐ आने की संभावना है। इसके अलावा google bard मे Gemini pro का सिर्फ text based version ही उपलब्ध है।
Read More….Honor X9b review in Hindi, full specification and Price
One Comment