Google Chrome सरकार ने यूजर्स को किया सावधान, लीक हो सकती है जान‍कारियां

Google Chrome सरकार ने यूजर्स को किया सावधान, लीक हो सकती है जान‍कारियां

google chrome वेब ब्राउसिंग के लिए उपयोग मे लिये जाने वाले ब्राउजर्स मे से एक है और अब सूचना प्रसारण मंत्रालय के अन्‍तर्गत आने वाले The Indian Computer Engineering Response Team (CERT-in) द्वारा गूगल क्रोम के संबंध मे अलर्ट जारी किया गया है।

CERT-in द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार गूगल क्रोम के कुछ वर्जन मे कमियां पाई गई है जिनका उपयोग हैकर्स द्वारा करने की संभावना जताई गई है। हैकर्स द्वारा कई गुप्‍त जानकारियां चुराई जा सकती है साथ ही वित्‍तीय नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है। सरकार ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है।

Google Chrome सरकार ने यूजर्स को किया सावधान, लीक हो सकती है जान‍कारियां
———Google Chrome

Google Chrome पर क्‍या-क्‍या खतरा हो सकता है

गूगल क्रोम मे पाई गई कमियों का इस्‍तेमाल करके हैकर्स मनमाने कोड जनरेट कर सकते है। Deniel-of-Service (DoS) को ट्रिगर करके गुप्‍त सूचनाओं सहित वित्‍तीय जानकारियां भी हैकर्स द्वारा चुराई जा सकती है। हैकर्स द्वारा विंडोज और मैक मे 124.0.6367.118/.119 वर्जन 124.0.6367.118 से पहले के क्रोम वर्जन हैक किया जा सकता है।

Google Chrome को हैक होने से कैसे बचाये

हैकर्स से बचाने के लिए गूगल द्वारा समय-समय पर Security updates दिये जाते है जिसके द्वारा भी अपडेट करके भी हैकिंग से बचा जा सकता है। इसके अलावा नीचे दिये गये तरीके से भी क्रोम को अपडेट किया जा सकता है-

  • गूगल क्रोम ओपन करे
  • दाहिने साइड पर तीन डोट पर क्लिक करे
  • मेन्‍यू मे दिये गये विकल्‍प Help and feedback का चयन करे
  • इसके बाद Fix Chrome update problems and failed updates पर क्लिक करे
  • अपडेट का विकल्‍प विंडोज एवं मैक के लिए ओपन होगा जिसके बाद अपनी आवश्‍यकता के हिसाब से अपडेट किया जा सकता है।

Read More…

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *