NewsBima

Gurucharan Singh Missing Case: पुलिस कर रही साथी कलाकारों से पूछताछ

May 13, 2024 | by kalpana rana

Gurucharan Singh Missing Case पुलिस कर रही साथी कलाकारों से पूछताछ

     Gurucharan Singh, तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा स्‍टार पिछले दिनों 20 से लापता चल रहे है। TMKOC मे ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले गुरूचरन सिंह के 51वें जन्‍मदिन पर उनके पिता हरजीत सिंह ने उनके अंतिम संवाद के बारे मे बताया कि उनके पिता के जन्‍मदिन पर (21 अप्रेल) के अगले दिन गुरूचरन मुंबई जा रहे थे, वापस आने के बारे मे पूछने पर गुरूचरन ने एक दो दिन मे लौटने के लिए कहा था।

Gurucharan Singh Missing Case: पुलिस कर रही साथी कलाकारों से पूछताछ

Gurucharan Singh चल रहे है लापता

     गौरतलब है कि गुरूचरन सिंह पिछले 20 दिनों से लापता है। वे 22 अप्रेल शाम को मुंबई जाने के लिए रवाना हुए थे लेकिन मुंबई पहुंचे ही नही। उनका फोन पहुंच से बाहर आने पर उनके पिता द्वारा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने वाद दर्ज किया है।

     पुलिस के ट्रेस किये जाने पर उनकी अंतिम लोकेशन साउथवेस्‍ट दिल्‍ली के दाबरी इलाके मे पाई गई। यहां वो इंदिरा गांधी अतंर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से ई-रिक्‍शा की मदद से पहुंचे।  

     दिल्‍ली के पालम मे रहने वाले उनके पिता हरजीत सिंह ने उनके बेटे गुरूचरन सिंह के परेशान रहने की बात भी Times Now को दिये एक इंटरव्‍यू मे बताई। उन्‍होने कहा कि वो परेशान तो थे लेकिन पूछने पर कहा कि एक दो मे लौटकर सब बतायेगें।

पुलिस द्वारा जांच करने के लिए ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के सेट पर विजिट की गई, वहां उनके साथी कलाकारों से पुछताछ की गई।

Gurucharan Singh यूज कर रहे थे 10 बैंक अकाउण्‍ट्स

     रिपोर्ट्स के अनुसार गुरूचरन सिंह 10 अलग-अलग बैंक अकाउण्‍ट्स यूज कर रहे थे। उनकी फाइनेंशियम स्थिति अच्‍छी नही थी उनके कई लोन चल रहे थे। पुलिस छानबीन मे सामने आया है कि वो क्रेडिट कार्ड्स का काफी यूज कर रहे थे, उन्‍होने आखिरी बार 14,000 रूपये अपने किसी बैंक अकाउण्‍ट से निकाले थे।

     इसके अलावा ये भी सामने आया है कि गुरूचरन सिंह निगरानी रखे जाने के डर से 27 अलग-अलग ईमेल आईडी का यूज भी कर रहे थे।

Read More…Srikanth Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव स्‍टारर बायोपिक ने जीता फैंस का दिल

Author

Spread the love

RELATED POSTS

View all

view all