Hero classic 125 नए दौर की पुरानी पहचान

Hero classic 125: नए दौर की पुरानी पहचान

Hero classic 125: हीरो मोटोकॉर्प, भारत की अग्रणी दोपहिया निर्माता कंपनी है जिसने हाल ही में बाजार में अपनी धाक को कायम रखते हुए बाजार में अपने नए मॉडल हीरो क्लासिक 125 को लॉन्च किया है। यह बाइक उन लोगों के लिए विशेष रूप से बनाई गई है, जो आधुनिक तकनीक के साथ रेट्रो स्टाइल को पसंद करते हैं।

Hero classic 125 launch date in India:

अगर बात करे हीरो classic 125 की लॉन्चिंग की तो कंपनी ने इसे 13 अगस्त से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बिक्री के लिए लाया है और इसके लॉन्च होते ही लोगो ने hero classic 125 को काफी ज्यादा पसन्द किया है। सबसे ज्यादा अहम् बात कंपनी के प्रति जो लोगो का पहले से विश्वाश था उसपे कंपनी अपनी इस नई बाइक के साथ कितना खरा उतरती है यह तो आने वाले समय में इसके परफॉरमेंस के आधार पर ही पता चलेगा।

hero classic 125 price:

हीरो कंपनी ने अपनी इस शानदार सेगमेंट वाली बाइक की जो एक्स- शोरूम कीमत रखी है वो लगभग ₹80,000 रूपये रखी है।

Hero classic 125 on road price:

अगर हम इस बाइक के ऑन रोड प्राइस की बात करे तो जो एक्स शोरूम प्राइस है उसके अतिरिक्त आपको बिमा के आरटीओ चार्ज और रोड टैक्स आदि के मिला के लगभग 10,000 रूपये अधिक देने होते है इस हिसाब से यह बाइक आपको जो ऑन रोड प्राइस निकल कर आती है वो लगभग 90,000 रूपये होती है।

Hero classic 125 mileage:

आज के समय में अगर कोई भी आम आदमी कोई भी बाइक खरीदने जाता है तो सबसे पहले बाइक में उसके माइलेज को देखता है तो यह अगर हम hero classic 125 के माइलेज की बात करे तो यह आपको 55 से 60 किलोमीटर पैर लीटर का एक बहतरीन ऑप्सशन के साथ मिलेगी।

Hero classic 125 इंजन और परफॉर्मेंस:

हीरो क्लासिक 125 में 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.1 बीएचपी की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि शहर में आरामदायक राइडिंग के लिए पर्याप्त है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी उपयोग किया है, जो बेहतर माइलेज और स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करती है।

Hero classic 125: नए दौर की पुरानी पहचान
Hero classic 125: नए दौर की पुरानी पहचान

Hero classic 125 फीचर्स और तकनीक:

हीरो क्लासिक 125 में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स और ऑप्शनल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।

Hero classic 125 FAQs?

Q.1 हीरो classic 125 on road price?

  • यह बाइक आपको जो ऑन रोड प्राइस निकल कर आती है वो लगभग 90,000 रूपये होती है।

Q.2 हीरो classic 125 mileage?

  • हीरो classic 125 के माइलेज की बात करे तो यह आपको 55 से 60 किलोमीटर पैर लीटर का एक बहतरीन ऑप्सशन के साथ मिलेगी।

Read More…दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj freedom 125 भारत में हुई लॉन्च 70 पैसे पर किलोमीटर में

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *