Karizma-bike-flyout-menu

Hero Karizma XMR 210 Launch Date, Specification & Price in India: स्पोर्ट्स बाइक वो भी इतनी कम कीमत पर

Hero Karizma XMR 210 lounch date को लेकर भारतीय बाइक बाजार में खबरे आ रही है की अगस्त हीरो की बाइक्स को लेकर लोगों में विश्वाश है. उसी विश्वाश पर खरा उतरने के लिए एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प बाजार में लेकर आ रहे है. अपनी नई और दमदार बाइक, Hero Karizma XMR 210, भारतीय बाइक बाजार में यह हीरो की एक बड़ी छलांग मानी जा रही है।

210 cc के दमदार इंजन के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी डिजिटल स्पीडो मीटर जैसे और भी कई एडवांस फीचर्स जो की युवा राइडर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है जिसमे स्पीड और स्टाइल को महत्व देते हुए एक स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है। इसके साथ ही यह बाइक कई एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है, जिससे यह भारत की सबसे लोकप्रिय बाइकों में से एक बन गई है।

Hero Karizma XMR 210 specifications:

Hero Karizma XMR Fuel Capacity: इस स्पोर्ट्स बाइक में अगर फ्यूल कैपेसिटी की बात करे तो इसमें आपको 11 लीटर की एक मजबूत पेट्रोल टेंक दिया गया है।

हीरो Karizma XMR 210 Brake: अगर हम इस गाड़ी में Front And Rear ब्रेक की बात करे तो इसमें आपको इन दोनों में ही डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे।

हीरो Karizma XMR 210 COLOURS: यह शानदार स्पोर्ट्स बाइक आपको तीन शानदार कलर सेगमेंट में मिल जाएगी जिनमे है Matte Phantom Black, Turbo Red, और तीसरा Matte Phantom Black.

हीरो Karizma XMR 210 Body Type: हीरो Karizma XMR 210 के लुक और बॉडी टाइप की बात की जाये तो यह आपको स्पोर्ट्स बाइक में देखने को मिलेगी।

हीरो Karizma XMR 210 फीचर्स और टेक्नोलॉजी:
इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा, इसमें डुअल चैनल एबीएस सिस्टम भी दिया गया है, जो इसे और भी ज्यादा सुरक्षित बनाता है।

Hero Karizma XMR 210 Launch Date, Specification & Price in India स्पोर्ट्स बाइक वो भी इतनी कम कीमत पर
Hero Karizma XMR 210 Launch Date, Specification & Price in India स्पोर्ट्स बाइक वो भी इतनी कम कीमत पर

Hero Karizma XMR 210 specifications:

SpecificationDetails
Mileage (Overall)41.55 kmpl
Displacement210 cc
Engine Type4-Stroke, 4 Valve, Single Cylinder Liquid Cooled, DOHC
No. of Cylinders1
Max Power25.5 PS @ 9250 rpm
Max Torque20.4 Nm @ 7250 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity11 L
Body TypeSports Bikes
हीरो Karizma XMR 210 specifications:

Hero Karizma XMR on road price:

हीरो की इस स्पोर्ट्स बाइक की अगर कीमत की बात करे तो यह आपको ₹1,79,900 एक्स शोरूम के प्राइस में लगभग 10000 रूपये अतिरिक्त देने होंगे जिसमे बीमा प्लस RTO चार्जेज आदि शामिल होंगे।

Hero Karizma XMR 210 mileage:

आज के समय में सबसे पहले कोई भी बाइक लेता है तो उसके मन में पहला सवाल गाड़ी के माइलेज को लेकर होता तो हम आपको बता दे की यह दमदार स्पोर्ट्स बाइक 42 किलोमीटर पर लीटर के शानदार माइलेज के साथ बाजार में आ रही है।

Hero Karizma XMR 210 Features:

FeatureDetails
ABSDual Channel
DRLsYes
Mobile ConnectivityBluetooth, WiFi
NavigationYes
LED Tail LightLED Lamp
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
TachometerDigital
हीरो Karizma XMR 210 Features:

Read More…Hero classic 125: नए दौर की पुरानी पहचान

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *