Honor 200 Pro आ रहा है 50 मेगापिक्‍सल कैमरा ही नही दमदार प्रोसेसर के साथ

Honor 200 Pro आ रहा है 50 मेगापिक्‍सल कैमरा ही नही दमदार प्रोसेसर के साथ

            Honor 200 Pro जल्‍द ही भारत मे लॉन्‍च होने जा रहा है हालांकि Honor ने इसकी पुष्टि नही की है लेकिन Amazon पर इसकी लिस्टिंग होने से साफ हो गया है कि ऑनर के इस डिवाइस की सेल अमेजन पर देखने को मिलेगी।

इस मोबाइल के शानदार फीचर्स जैसे 50 मेगापिक्‍सल कैमरा हो या Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट सबका ध्‍यान अपनी और खीच रहे है। गौरतलब है कि ऑनर की 200 सीरीज कुछ दिन पहले UK मे लॉन्‍च की गई थी तभी से इसके भारत मे आने के कयास लगाये जा रहे थे।

Honor 200 Pro Launch date in India

            Honor के इस डिवाइस को अमेजॉन पर भले ही लिस्‍ट कर दिया गया हो लेकिन डेट के बारे मे अभी कोई खुलासा नही किया गया है। अमेजन पर Coming Soon टैग के साथ इसे लिस्‍ट किया गया है।

     कुछ दिन पहले भी ऑनर 200 प्रो को ELP-NX9 मॉडल नाम से BIS वेबसाइट पर देखा गया था। हम आपको बता दें कि किसी भी मोबाइल को भारत मे लॉन्‍च करने के लिए BIS Certification अनिवार्य माना जाता है।

Honor 200 Pro Specification

            Honor के इस डिवाइस मे मिलने वाले फिचर्स की बात की जाये तो इसमे लगभग सभी मौजूदा फीचर्स मिल जाते है।

     यह डिवाइस MagicOS 8.0 के साथ आता है जो कि Android 14 पर बेस्‍ड है। इसमे Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट ऑफर किया गया है जो कि 4nm टेक्‍नोलॉजी पर आधारित है।  

इसमे 6.78 इंच का 1.5K Amoled डिसप्‍ले मिलता है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है वहीं 4000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ ही 3840Hz PWM डिमिंग का भी फीचर दिया गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट मे 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो कि OIS के साथ आता है, इसमे ओमनीविजन OV50H सेंसर दिया गया है इसके अलावा 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्‍सल का टेलीफोटो लेंस दिया है जोकि Sony IMX856 सेंसर के साथ आता है।

Honor 200 Pro आ रहा है 50 मेगापिक्‍सल कैमरा ही नही दमदार प्रोसेसर के साथ
Honor 200 Pro आ रहा है 50 मेगापिक्‍सल कैमरा ही नही दमदार प्रोसेसर के साथ

अगर सेल्‍फी कैमरा की बात की जाये तो इसमे 50 मेगापिक्‍सल का Sony IMX906 सेंसर से लैस कैमरा दिया गया है। इसके मेन कैमरा से 4K, 30 Fps तक वीडियो रिकॉडिंग की जा सकती है वहीं 1080पिक्‍सल पर 60 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड करने का विकल्‍प मिलता है।  

इन सभी महत्‍वपूर्ण हार्डवेयर के अलावा 5000Mah की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 100 वॉट फास्‍ट चार्जिंग स्‍पीड और 66 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी के मामले मे Wi-Fi, Bluetooth 5.3, NFC और USB Type-C 2.0 मिलते है।   

Honor 200 Pro Antutu Score

     Honor के इस डिवाइस मे Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जिसका Antutu score लगभग 1.5 मिलियन आता है जो कि Snapdragon के ही अन्‍य प्रोसेसर 8 Gen 2 के समकक्ष है।

     आजकल ज्‍यादातर मिडरेंज के मोबाइल्‍स मे यही प्रोसेसर दिया जा रहा है जिसका कारण इसमे मिलने वाली Performance है, यह बैटरी Efficient होने के साथ ही इसमे हीटिंग इश्‍यू भी कम देखने को मिले है।       

Honor 200 Pro Price in India

     इसके 12Gb+256Gb वाले वेरियंट को चीन मे 3499 युआन मे लॉन्‍च किया गया है जो कि भारत मे 40000/- रूपये है वहीं 16Gb+1Tb वेरियंट को 4499 युआन मे लॉन्‍च किया गया है जो कि भारत के 51000/- रूपये के बराबर है।

     ज्‍यादातर मोबाइल कम्‍पनियां चीन मे लॉन्‍च किये गये डिवाइस को भारत मे लॉन्‍च करते समय वेरिंयट्स और कीमत मे बदलाव करती है इसलिए हो सकता है कि भारत मे अन्‍य कीमत और वेरियंट के साथ इसे भारत मे लाया जाए।  

Read More..OnePlus Pad Pro: 12.1 इंच की बड़ी स्‍क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ

Author

Spread the love

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *