Hyundai Creta n line क्रेटा की शानदार गाडी क्या है इसकी विशेषता और डिटेल्स

Hyundai Creta n line: क्रेटा की शानदार गाडी क्या है इसकी विशेषता और डिटेल्स

hyundai creta n line: भारतीय कार बाजार में आये दिन सभी कार कंपनिया ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से भड़कर एक नई नई गाड़ियां बाजार में पेश कर रहे है। ऐसे में अगर हम बात करे हुंडई कार कंपनी की तो यह एक दक्षिण कोरियाई कार कंपनी है जिसका मुख्यालय दक्षिण कोरियाई की राजधानी सिओल में है। हुंडई कार कंपनी भारत दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्यातक कंपनी है।

हुंडई कार कंपनी अपनी गाड़ियों में अपने मजबूत और पॉवरफुल इंजन के लिए लोगों में पसंद की जाती है। हुंडई कार कंपनी में अगर बात की जाये सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में सबसे लोकप्रिय सैंट्रो जिंग, आई10, हुंडई ईओन और आई20 हैं।

Hyundai Creta n line launch date in India:

hyundai creta n line को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 11 मार्च से बिक्री के लिए चालू कर दिया गया है। ग्राहकों को इस गाड़ी को लेकर काफी समय से लोगों में उत्शाह नजर आ रहा था। गाडी की शुरुआती कीमत लगभग 17 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गई है।

Creta n line EX-SHOWROOM PRICE:

Creta n line के बाजार में 4 मॉडल के रूप में लाया गया है जिनमे सबसे पहले है N8 MT जिसकी एक्स शोरूम कीमत 16.82 लाख रूपये से शुरू होती है जो की n line का सबसे लोअर वैरिएंट के रूप में लॉन्च किया गया है इसके बाद N8 DCT, N10 MT, N10 DCT है इसमें टॉप मॉडल के अगर एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो 20.29 लाख रूपये रखी गई है।

Hyundai Creta n line on road price:

  • N8 MT की ऑन रोड प्राइस – 18.12 लाख
  • N8 MT की ऑन रोड प्राइस – 19.75 लाख
  • N8 MT की ऑन रोड प्राइस – 20.92 लाख
  • N8 MT की ऑन रोड प्राइस – 21.98 लाख
Hyundai Creta n line 2024:
  • यह नई Hyundai Creta के हाई-स्पेक वेरिएंट पर आधारित है।
  • लाल स्कर्टिंग, स्पोर्टियर एग्जॉस्ट, ‘एन लाइन’ बैज और बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे।
  • इसके केबिन में रेड इंसर्ट और कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक थीम होगी।
  • इसमें स्टैंडर्ड क्रेटा के फीचर्स जैसे डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले और ADAS मिलने की संभावना है।
  • 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी दोनों विकल्पों के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा।
Creta n line mileage:

n line mileage: अगर बात करे इसके माइलेज की तो कंपनी ने इसके ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट में 18 km per लीटर ओर मैनुअल पेट्रोल वेरियंट में 18.2 बताया गया है जो एवरेज इस तरह की गाडी के हिसाब से बहोत अच्छा माना जाता है।

Key Specifications of Hyundai Creta N Line:

Creta N Line
ARAI Mileage18.2 kmpl
Engine Displacement1482 cc
Max Power157.57bhp@5500rpm
Seating Capacity5
Fuel Tank Capacity50 Litres
Fuel TypePetrol
No. of Cylinders4
Max Torque253Nm@1500-3500rpm
Transmission TypeAutomatic
Body TypeSUV
Specifications of Hyundai Creta N Line

Read More…MAHINDRA XUV 200: शानदार लुक और फीचर्स देख अपने आप को नहीं रोक पायेंगे

Author

  • ABHISHEK MAHAWAR

    मैं अभिषेक महावर मैंने अपनी ग्रैजुएशन पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर जयपुर से की है उसके बाद PGDCA का डिप्लोमा सनराइज़ यूनिवर्सिटी अलवर से किया है मुझे बचपन से ऑटोमोबाइल में नई- नई कार या बाइक के बारे में जानकारी हासिल करने का शौक है और में अभी NEWSBIMA.COM पर ऑटोमोबाइल से जुडी न्यूज़ और नवीनतम जानकारी NEWSBIMA के पाठकों के लिए लाता हु।

    View all posts
Spread the love

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *