INDIA VS New Zealand WTC फाइनल में भारत की बढ़ी मुश्किलें ..12 साल बाद भारत ने घर पर गवाई टेस्ट सीरीज

INDIA VS New Zealand: WTC फाइनल में भारत की बढ़ी मुश्किलें ..12 साल बाद भारत ने घर पर गवाई टेस्ट सीरीज

INDIA VS New Zealand (2 /3 ) पुणे टेस्ट :12 साल बाद भारत ने घर पर गवाई टेस्ट सीरीज । WTC 24 -25 के लिए INDIA और New Zealand के बिच चल रही 3 टेस्ट मैचो की सीरीज चल रही है । पुणे में हो रहे दूसरे टेस्ट में New Zealand ने भारत को 113 रन से शिकस्त दी।

इससे पहले भारत 2013 से एक तरफा अजेय रहा और लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती |New Zealand ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 259 रन बनाये जवाब में भारतीय पारी महज 156 रनो पे सिमट गई ।

Devon Conway ने सर्वाधिक 76 रन और Rachin Ravindra 65 बनाये साथ ही Washington Sundar ने 7 विकेट लिए ।

भारत की और से Ravindra Jadeja ने 38 और Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill ने ३०-३० रन का सहयोग किया , New Zealand की तरफ से Mitchell Santner ने 7 विकेट लिए ।

दूसरी पारी में kivi कप्तान Tom Latham ने 86 रनो की पारी खेलकर टीम को टीम को 255 तक पहुंचाया और भारत को जीत के लिए 359 रनो का लक्ष्य दिया Yashasvi Jaiswal के ताबड़तोड़ 77 रन और साथ ने Ravindra Jadeja के 42 रनो की बदौलत भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 245 पर सिमट गया । 113 रनो की हार के साथ सीरीज भी गवाई ।

INDIA VS New Zealand: WTC फाइनल में भारत की बढ़ी मुश्किलें ..12 साल बाद भारत ने घर पर गवाई टेस्ट सीरीज
INDIA VS New Zealand: WTC फाइनल में भारत की बढ़ी मुश्किलें

Post match conference के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ” मुझे किसी की भी काबिलियत पर शक नहीं है ,पर बल्लेबाजों को अपने प्लान के साथ आना पड़ेगा और New Zealand की तरह विश्वास दिखाना होगा | यह बहुत निराशाजनक है जिसकी हम उम्मीद भी नहीं कर सकते थे । “

रोहित शर्मा ने सीरीज हारने के साथ WTC फाइनल ले लिए भी मुस्किले बढ़ गई है । अब भारत को australia में होने वाली Border–Gavaskar ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच अगले महीने होने वाली Border–Gavaskar ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण है ।

भारत को WTC फाइनल खेलें के लिए 5 मैचों में से 3 जितना जरुरी है और साथ ही New Zealand के साथ होने वाले अंतिम टेस्ट मैच भी जितना जरुरी है | ये मैच 1 -5 NOV को मुंबई के Wankhede Stadium में खेला जाना है । भारत ,अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली Border–Gavaskar ट्रॉफी के लिए टीम का स्कॉड में 20 खिलाड़ियों का अनाउंसमेंट कर दिया है ।

Read More…“Kamindu Mendis 2024 ने एक अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की”

Author

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *